Robert Vadra: पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, करोड़ों की लेन-देन से जुड़ा है मामला

Summary : Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने हरियाणा जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले

Robert Vadra: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने हरियाणा जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार तलब किया है।  इससे पहले भी ED ने 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला वर्ष 2018 का है।  1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेड़की दौला थाने में तौरू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra) की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर दूसरों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस केस में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए।

 शिकायतकर्ता ने लगाए थे ये आरोप 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा ( Robert Vadra) की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। कमर्शियल लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ने यही जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दी। इस मामले में ईडी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर वाड्रा की कंपनी की जांच कर रही है।

मुझे दबाने की कोशिश की जा रही

उधर ईडी कार्यालय जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा, जब भी मैं लोगों के लिए आवाज उठाता हूं और उनकी बात सुनता हूं, तो वे मुझे दबाने की कोशिश करते हैं। मैंने हमेशा सभी सवालों के जवाब दिए हैं और आगे भी देता रहूंगा।

अन्य प्रमुख खबरें