नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 26 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'रोजगार मेला' में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इससे युवाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सरकार की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने युवा शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को आश्चर्यचकित कर रहा है। भारतीय युवा दुनिया को दिखा रहा है कि हममें कितना सामर्थ्य है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में युवाओं के नए दायित्वों की शुरुआत हुई है। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र, आंतरिक सुरक्षा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में योगदान करना है। आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मूलभूत परिवर्तन लाने का होना चाहिए। जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास करता है और दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाता है। देश का युवा अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को यह दिखाने में सफल रहा है कि हममें कितनी सामर्थ्य है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बढ़ रहे हैं। वर्तमान समय भारत के युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों को प्रदान करने वाला है। इसीलिए वैश्विक संस्थाएं भी हमारे देश की अर्थव्यवस्था की तारीफ करने में पीछे नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में कहा है कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इस बार बजट में मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देना और भारत के युवाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले प्रोडक्ट बनाने का मौका देना है। इससे न केवल देश की लाखों एमएसएमई को, हमारे लघु उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पूरे देश में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। यह भी कहा कि देश में युवाओं के लिए नए-नए अवसर बन रहे हैं। पीएम ने विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन के केंद्र में भी देश के युवा ही हैं। यहां युवाओं को पहली बार इस तरह का मंच मिल रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश की बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत आज जो कीर्तिमान गढ़ रहा है, उसमें हर वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है और हमारी बेटियां दो कदम आगे ही चल रही हैं। हमारी नारीशक्ति ब्यूरोक्रेसी से लेकर स्पेस और साइंस के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रही है। सरकार का विशेष ध्यान ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी है। भारत की बेटियां हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री ने यूपीएससी के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीएससी में दो महिलाओं ने शीर्ष दो स्थान प्राप्त किए हैं, जबकि तीन महिलाएं शीर्ष पांच में हैं। नौकरशाही, अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में नारी शक्ति नई ऊंचाइयों को छू रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पर विशेष ध्यान दे रही है, बैंक सखी, कृषि सखी और स्वयं सहायता समूह जैसी पहलों के जरिए नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। वर्तमान में भारत में 90 लाख से ज़्यादा स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे 10 करोड़ से ज्यादा महिला सदस्य जुड़ी हैं। उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार ने उनके बजट को पांच गुना बढ़ा दिया है और बिना किसी गारंटी के 20 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Vacancy in MP: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 120 पदों पर निकली भर्ती
करियर
2025-04-08
Police Constable Vacancy: पुलिस कांस्टेबल के 9617 पदों के लिए करें आवेदन
करियर
2025-04-19
Bumper recruitment in Bihar: सीएचओ के 45,00 पदों पर निकली बंपर भर्ती
करियर
2025-04-22
UP Board : हाईस्कूल में 90.11 और इण्टर में 81.15 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण
करियर
2025-04-25
Recruitment for JE and Maintainer posts: जूनियर इंजीनियर व मेंटेनर समेत 72 पदों पर निकली भर्ती
करियर
2025-04-03
शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन परीक्षा शुरू, ये डॉक्युमेंट न भूलें अभ्यर्थी
करियर
2025-04-20
BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 82.11% छात्र सफल
करियर
2025-04-06
UKSSSC Vacancy: आयोग ने 63 पदों के लिए निकाली भर्ती
करियर
2025-04-15
Assam HSLC Result: टॉपर रहा शिवसागर जिला, देखिए बाकियों का हाल
करियर
2025-04-12
करियर
2025-04-19