JNU Internal Election: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय ने बुधवार को आंतरिक समिति चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए। इस चुनाव में तीन छात्र प्रतिनिधियों का चयन विभिन्न वर्गों से हुआ। डीन ऑफ स्टूडेंट्स मनुराधा चौधरी के अनुसार, स्नातक (यूजी) श्रेणी से गर्विता गांधी, परास्नातक (पीजी) श्रेणी से श्रुति वर्मा और पीएचडी श्रेणी से परन अमितावा को प्रतिनिधि चुना गया है। ये तीनों अपने-अपने वर्गों की ओर से विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति में भाग लेंगे।
जेएनयू में मंगलवार को वोटिंग संपन्न हुई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 अक्टूबर को चुनाव का शेड्यूल जारी किया था। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 4 नवंबर को मतदान हुआ। इस बार लगभग 67 प्रतिशत छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान सुबह 9 बजे शुरू होकर देर शाम तक चला। केंद्रीय पैनल और स्कूल पार्षदों के लिए भी एक साथ मतदान हुआ। केंद्रीय पैनल के चार प्रमुख पदों— अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव— के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष 9,043 छात्र मतदाता सूची में शामिल थे। मतदान के बाद मंगलवार रात को मतगणना शुरू हुई और बुधवार सुबह प्रारंभिक परिणाम घोषित किए गए, जबकि अंतिम नतीजे 6 नवंबर को आएंगे।
जेएनयू की आंतरिक समिति को आंतरिक शिकायत समिति (Internal Committee – IC) भी कहा जाता है, इस समिति में कुल नौ सदस्य होते हैं। इनमें से छह सदस्यों का चयन प्रशासन द्वारा किया जाता है, जबकि तीन छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव मतदान के माध्यम से होता है। इस समिति का मुख्य कार्य यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच करना और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इस बार के छात्र प्रतिनिधि चुनाव को लेकर नियमों पर विवाद भी हुआ। कुछ छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया और पात्रता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा। अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन के उस निर्णय को बरकरार रखा, जिसमें छात्रों को आईसी के प्रतिनिधियों के चुनाव में मतदान का अधिकार दिया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ
UP Police Recruitment: जारी हुए प्रवेश पत्र, इन पदों पर होगी भर्ती
RRB NTPC UG Answer Key 2025 : आरआरबी एनटीपीसी यूजी उत्तर कुंजी जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF