SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट

खबर सार :-
SSC CGL Result 2025: 17 से 19 अक्टूबर 2025 के बीच परीक्षा से संबंधित लगभग 1,000 आपत्तियों पर विचार किया गया। इसके बाद, कमीशन ने रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
खबर विस्तार : -

SSC CGL Result 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों पर भर्ती के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ, SSC ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी PDF फॉर्मेट में जारी की है। इसके आधार पर, योग्य उम्मीदवारों को SSC CGL टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

SSC CGL Result 2025: 18,236 पदों पर होगी भर्ती

SSC CGL टियर-1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। 18,236 ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों के लिए 14 अक्टूबर 2025 को दोबारा परीक्षा भी आयोजित की गई थी। यह परीक्षा जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित की गई थी। लगभग 1.2 मिलियन उम्मीदवारों ने SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा के लिए आवेदन किया था। अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी रिजल्ट PDF के अनुसार, 1,39,395 उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

SSC CGL Result 2025: ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • अब “CGL” सेक्शन चुनें।
  • अब इस लिंक पर क्लिक करें – “कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर-I), 2025 – टियर-II के लिए प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट”
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF डाउनलोड करें।
  • अब, PDF में, आपको Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करना होगा।

SSC ने अलग-अलग पोस्ट ग्रुप और कैटेगरी के लिए कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। जनरल, OBC, SC, ST और EWS कैटेगरी के लिए कट-ऑफ अलग-अलग हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अगले स्टेज के लिए एलिजिबल हैं या नहीं, यह जानने के लिए अपने पोस्ट ग्रुप के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स ध्यान से देखें।

SSC CGL Result 2025: इन पदों पर होगी भर्ती

SSC CGL के ज़रिए भर्ती होने वाली मुख्य पोस्ट में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क शामिल हैं। इन पोस्ट के लिए चुने जाने पर, उम्मीदवारों को केंद्र सरकार की नौकरी में काम करने का मौका मिलता है।

SSC CGL Result 2025: जानें आगे की प्रक्रिया

उल्लेखनीय है कि जिन कैंडिडेट्स का नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें अगले सिलेक्शन स्टेज के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।  जो उम्मीदवार टियर 1 में क्वालिफाई करेंगे उन्हें SSC CGL टियर 2 परीक्षा देनी होगी, जिसमें विषय-वार पेपर होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट और नियुक्तियां टियर 2 के नतीजों के आधार पर तय की जाएंगी।

अन्य प्रमुख खबरें