नई दिल्ली: प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 90 प्रतिशत से ज़्यादा प्रोफेशनल 2026 में नौकरी ढूंढने के लिए AI का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि AI अब सिर्फ़ काम को आसान बनाने का एक टूल नहीं रह गया है, बल्कि यह नौकरी ढूंढने वालों का आत्मविश्वास भी बढ़ा रहा है। लगभग 66 प्रतिशत लोगों का मानना है कि AI इंटरव्यू के दौरान उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, हायरिंग प्रोसेस में AI के बढ़ते इस्तेमाल, तेज़ी से बदलती स्किल्स की ज़रूरतों और कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण, 84 प्रतिशत प्रोफेशनल महसूस करते हैं कि वे नई नौकरी ढूंढने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। इसके बावजूद, 72 प्रतिशत लोग 2026 में सक्रिय रूप से नई नौकरी ढूंढ रहे हैं।
जबकि 87 प्रतिशत लोग काम पर AI का इस्तेमाल करने में सहज हैं, कई लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि रिक्रूटमेंट प्रोसेस में AI का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। लगभग 77 प्रतिशत ने कहा कि हायरिंग प्रोसेस में कई चरण होते हैं, जबकि 66 प्रतिशत को यह प्रोसेस पहले से ज़्यादा इंपर्सनल लगता है।
लिंक्डइन करियर एक्सपर्ट और लिंक्डइन इंडिया न्यूज़ की सीनियर मैनेजिंग एडिटर नीरजिता बनर्जी ने कहा कि AI अब भारत के जॉब मार्केट का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है। उन्होंने बताया कि AI का सही इस्तेमाल लोगों को यह समझने में मदद करता है कि उनकी स्किल्स जॉब के अवसरों से कैसे मेल खाती हैं और उन्हें बेहतर तैयारी करने में मदद करता है।
लिंक्डइन डेटा के अनुसार, भारत में प्रति नौकरी आवेदकों की संख्या 2022 से दोगुनी से ज़्यादा हो गई है, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इस बीच, 74 प्रतिशत रिक्रूटर कहते हैं कि सही योग्य उम्मीदवारों को ढूंढना पहले से ज़्यादा मुश्किल हो गया है।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि लगभग 32 प्रतिशत Gen Z लोग नई नौकरियों या भूमिकाओं पर विचार कर रहे हैं, जबकि अन्य 32 प्रतिशत अपने मौजूदा क्षेत्र से बाहर नौकरियां ढूंढ रहे हैं। लिंक्डइन की 'इंडिया जॉब्स ऑन द राइज़' रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस साल सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली नौकरियों में से हैं। इसके अलावा, सेल्स, ब्रांड स्ट्रेटेजी, साइबर सिक्योरिटी और एडवाइज़री सर्विसेज़ में भी अच्छी मांग है।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में नौकरी खोजने के लिए एआई का इस्तेमाल करेंगे 90 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय पेशेवर : रिपोर्ट
AIBE Result 2025 OUT: जारी हुआ AIBE का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
SSC CGL Result 2025: सीजीएल टियर 1 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें कट-ऑफ स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट
UPSSSC PET Result 2025: यूपी पीईटी के नतीजे घोषित, इस लिंक से फटाफट चेक करें परिणाम
Pariksha Pe Charcha 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, PM मोदी देंगे टिप्स, ऐसे करें अप्लाई
CAT 2025 Admit Card Released: कैट एक्जम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
जेएनयू आंतरिक समिति चुनाव के नतीजे घोषित, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि
UPSSSC Mains Result 2025: यूपी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क मेन्स का परिणाम जारी, यहां देखें कटऑफ