नई दिल्लीः जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपने राजपत्र (गजट) के माध्यम से धनखड़ के इस्तीफे को अधिसूचित किया। संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव आयोजित कराने का अधिकार प्राप्त है। यह चुनाव ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952’ तथा ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974’ के अंतर्गत संपन्न कराया जाता है।
निर्वाचन आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण होते ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी, लेकिन उससे पूर्व चुनाव कार्यक्रम से जुड़ी कुछ खास तैयारियां की जाती हैं। इसमें सबसे प्रमुख निर्वाचक मंडल की तैयारी है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति होती है। अब तक हुए सभी उपराष्ट्रपति चुनावों की पृष्ठभूमि संबंधी जानकारी का संकलन व प्रचार-प्रसार होता है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन की औपचारिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। दरअसल, भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार की शाम को अचानक से स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र में लिखा कि, वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
इस घटना की जानकारी होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो गई। धनखड़ के इस्तीफे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जाने लगे, लेकिन इस्तीफे की असल वजह सामने नहीं आई है। बता दें, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की तरफ से 16 जुलाई 2022 को जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। इसके बाद 6 अगस्त 2022 को हुए चुनाव में उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया था। उपराष्ट्रपति बनने के बाद से भी जगदीप धनखड़ अपनी बेबाक टिप्पणी और साफगोई के कारण लोगों के बीच चर्चा में रहे हैं। हाल ही में न्यायपालिका को लेकर की गई उनकी टिप्पणियां काफी चर्चा में रही हैं। फिलहाल, अब धनखड़ के इस्तीफे के बाद नये उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Rahul Gandhi Protest SIR : राहुल ने सांकेतिक रूप से SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंका
Bihar Assembly Election : बहिष्कार की धमकी के पीछे छुपे राजनीतिक समीकरण
Parliamentary Session: संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है: प्रियंका गांधी
Bihar Assembly: सदन किसी के बाप का नहीं...बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोक-झोंक
संसद का रण : बिहार के 'SIR' से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' तक गतिरोध बरकरार, चर्चा होगी हंगामेदार
मुख्यमंत्री पद छोड़ क्या उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतिश कुमार? बीजेपी ने उठाई मांग, गरमाई बिहार की सियासत
Jagdeep Dhankhar Resigns : उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा स्वीकृत, नड्डा ने दी सफाई
असम के सीएम का कटाक्ष, राहुल गांधी ने मेरा राजनीतिक कद बढ़ाया : हिमंत
कोलकाता में हजारों समर्थकों का ममता बनर्जी ने बढ़ाया हौसला, अमित शाह से मांगा सवालों का जवाब
गुवाहाटी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे साथ
Bihar elections: तेजस्वी के चेहरे लड़ा जाएगा चुनाव, महागठबंधन ने बैठक ने लिया फैसला
मोदी सरकार पर बरसे खड़गे, बोले, स्कूलों में गिर रहा शिक्षा का स्तर
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने दानदाताओं के साथ धोखाधड़ी की