लखनऊ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। इस बार उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को घेरा। स्कूली शिक्षा की स्थिति से जुड़े एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए शनिवार को उन्होंने दावा किया कि स्कूलों की स्थिति चिंताजनक है। शिक्षा के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार का रवैया उदासीन है। खड़गे ने सर्वेक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में स्कूली शिक्षा की स्थिति कोविड काल से पहले की तुलना में खराब है। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार भावी पीढ़ियों के प्रति कितना चिंता करती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने स्कूली शिक्षा की स्थिति को उदाहरण के साथ बताया। साथ ही उन्होंने शिक्षा से जुड़े एक सर्वेक्षण का हवाला भी दिया। खड़गे का दावा है कि इस चिंताजनक स्थिति को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार के पास कोई शिक्षा का स्तर सुधारने की योजना नहीं है। उन्होंने ‘परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024’ का हवाला दिया और कहा कि कक्षा तीन के बच्चे 40 प्रतिशत अक्षरों की सही से पहचान नहीं कर पा रहे हैं। छठी कक्षा के 44 प्रतिशत बच्चे सरल शब्दों के अर्थ को भी नहीं जानते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि वर्तमान में स्कूली शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है। कोविड काल से पहले की तुलना की जाए तो उससे भी ज्यादा खराब है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उन्होंने पोस्ट किया कि “परीक्षा पर चर्चा“ और “एग्जाम वॉरियर्स“ जैसे चर्चित शब्द भाजपा प्रयोग करती है।
स्व-प्रचार कार्यक्रम भारत में शिक्षा की वास्तविक स्थिति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सरकार चिंताजनक सूचकांकों को छिपा नहीं सकती है। व्यापक उदासीनता का परिणाम है कि सीखने का स्तर गिर रहा है। केंद्र सरकार देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह उनकी उदासीनता है। खड़गे पहले भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर मोदी सरकार की खूब बखिया उधेड़ी। खड़गे ने कहा था कि केंद्र सरकार संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को हटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों और आदिवासियों की रक्षा के लिए देश में पहले से कानून बनाए गए हैं। लेकिन यह सरकार उन कानूनों को कमजोर कर रही है। उन्होंने आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि भाजपा शासन में सभी को लड़ना सीखना होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar elections: तेजस्वी के चेहरे लड़ा जाएगा चुनाव, महागठबंधन ने बैठक ने लिया फैसला
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने दानदाताओं के साथ धोखाधड़ी की
ट्रंप प्रशासन को फिर झटका, कोर्ट ने आव्रजन संबंधी गिरफ्तारियां रोकने का दिया आदेश
27 में केवल आठ सीट पर ही कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 20 तक बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली में सिद्दारमैया पर भाजपा का तंज, दूरियां बना गया गांधी परिवार!
डॉ मान ने की पीएम पर टिप्पणी तो विदेश मंत्रालय ने दी सीख
टैरिफ के प्रेम दीवाने, आठ देशों पर बरसा ट्रंप का ‘टैरिफ प्रेम’
मतदाताओं का ध्यान खींच रहा है रथ, जागरूकता के लिए डीएम की तरकीब
Bharat Bandh: ‘बिहार बंद’ समर्थकों का रेल ट्रैक और हाईवे पर कब्जा, विपक्ष कर रहा शक्ति का प्रदर्शन
अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर तेज हुई औवैसी-रिजिजू में जुबानी जंग
कबूतरबाजों को महाराष्ट्र सरकार का सख्त आदेश, बंद करें कबूतरखाना
चुनाव बाद हिंसा : चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल