Bihar Assembly Election : वैसे तो बिहार में मानसून आ चुका है लेकिन बारिश भी सियासी जमीन की गरमी को शांत नहीं कर पा रही है। बिहार में सत्ता पक्ष, विपक्ष और चुनाव आयोग की तिकड़ी ने सूबे की राजनीतिक भट्ठी को और धधका दिया है। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की संभावना जताकर सियासी बहस को नई दिशा दे दी है। लेकिन क्या यह सच में उनकी गंभीर मंशा है या फिर सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा? फिलहाल यह कहना अभी मुश्किल है।
बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और लाखों मतदाताओं के नाम गैरकानूनी तरीके से काटे जा रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं होगा और मतदाता सूची में धांधली होगी, तो हम चुनाव बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं। हम अपने सहयोगी दलों से इस पर चर्चा करेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों की बात मानी जाए तोयह एक दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है। बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन (त्श्रक्ए ब्वदहतमेेए स्मजि) को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर विपक्ष चुनाव से हटता है तो यह सीधे तौर पर उनकी हार स्वीकारने जैसा होगा। फिलहाल कांग्रेस और वाम दलों के किसी बड़े नेता ने इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट राय नहीं दी है, जिससे स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन में एकराय नहीं है।
बीजेपी और जदयू ने तेजस्वी के बयान को हार का डर बताया है। बीजेपी के नेता नीरज कुमार ने कहा कि जब 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन सिर्फ 4 सीटों पर सिमट गया, तो अब उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में और भी बुरी हार का अंदेशा है। इसलिए वे मैदान छोड़ने की बात कर रहे हैं।
इससे पहले, विपक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने SIR प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, लेकिन चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों को वैध माना जाए।
एक तरफ जहां तेजस्वी यादव मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों को लेकर जनता का समर्थन हासिल करना चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर छक्। इसे विपक्ष की कमजोरी बता रहा है। अगर विपक्ष वास्तव में चुनाव बहिष्कार करता है तो यह बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ लेकर आ सकता है। लेकिन फिलहाल यह मामला सियासी बयानबाजी तक ही सीमित लगता है। अगस्त में मतदाता सूची का ड्राफ्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने नाम हटाए गए हैं। उसके बाद विपक्ष की रणनीति साफ होगी। फिलहाल, बहिष्कार की धमकी को राजनीतिक दबाव समझना ही उचित होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब