Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की ऐसी स्थिति बनी कि विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बुधवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई।
दरअसल विधानसभा में तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही तेजस्वी यादव एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने सरकार के साथ चुनाव आयोग को भी घेरा। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बीच में टोकते हुए उनके आरोपों का जवाब दिया। इसी बीच अचानक विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान अचानक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह सदन किसी के बाप का नहीं है। भाई वीरेंद्र ने यह बात तब कही जब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उन्हें टोका। भाई वीरेंद्र के इस बयान पर सत्ता पक्ष के विधायक भी भड़क गए। सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक अपनी सीटों से खड़े हो गए और विधानसभा में जमकर हंगामा साथ ही बातों के लिए राजद विधायक माफी मांगने को कहा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने ने भी भाई वीरेंद्र को खेद प्रकट किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। दरअसल आज भी ज़्यादातर विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे थे।
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक को वोट देने का अधिकार है। हम एसआईआर के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम इसकी प्रक्रिया का विरोध करते हैं। पारदर्शिता होनी चाहिए और चुनाव आयोग को ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
'बाहरी मतदाताओं' के विषय पर तेजस्वी यादव ने कहा, "चुनाव आयोग ने दावा किया है कि मतदाता सूची में कुछ बाहरी लोग भी शामिल हैं, उन्हें यह जानकारी सूत्रों से मिली है। यह शर्म की बात है कि एसआईआर अभियान चल रहा है और चुनाव आयोग बाहरी मतदाताओं पर आगे आकर जवाब नहीं दे रहा है।" उन्होंने सदन में दावा किया, "यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और मंगलवार को चुनाव आयोग ने 780 पन्नों का हलफनामा दिया। इसमें कहीं भी बाहरी लोगों का ज़िक्र नहीं है। भाजपा के 52986 पंजीकृत बीएलए ने चुनाव आयोग के समक्ष विदेशी नागरिकों का मामला नहीं उठाया।"
सदन में तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए और नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया। तेजस्वी की एक टिप्पणी पर नीतीश कुमार इतने भड़क गए कि उन्होंने कहा, "तुम अभी बच्चे हो, तुम्हें कुछ नहीं पता।" उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल की याद दिलाई। नीतीश कुमार ने कहा, "जब आप युवा थे, तब आपके पिता (लालू प्रसाद यादव) सीएम थे। आपकी मां भी मुख्यमंत्री थीं। उस समय क्या स्थिति थी?"
नीतीश कुमार ने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल ने महिलाओं और मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमने महिलाओं के लिए काम किया। आप लोगों (राजद) ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। हमने उनके लिए काम किया।"
अन्य प्रमुख खबरें
राहुल गांधी बोले- बिहार की बदहाल स्थिति के लिए जदयू-भाजपा ही जिम्मेदार
किसी वैध मतदाता का नाम सूची से हटाया गया तो पार्टी उठाएगी सख्त कदमः अधीर रंजन
राबड़ी देवी का एनडीए पर तंज, कहा- 20 साल में विकास हुआ तो रैलियों की क्या जरूरत है?
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत पर्व का आयोजन, हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड होगी आयोजित
मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं असदुद्दीन ओवैसी : चिराग पासवान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी
शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे योगी, बोले— “बिहार अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहता है”
Mahagathbandhan Manifesto 2025 : क्या “रोजगार” तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता तक पहुँचा पाएगा?
चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर पर कसा शिकंजा, दो वोटर आईडी मामले में थमाया नोटिस
चिराग पासवान ने लगाया विपक्ष के सवालों पर विराम, नीतीश को लेकर कही ये बात
बीबीसी तमिल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप, तमिलनाडु भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
'बिहार में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन', तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल
अब कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा मुस्तफाबाद... सीएम योगी ने की घोषणा