लखनऊ : स्मार्ट पोस्टपेड मीटर वाले उपभोक्ता सावधान हो जाएं। परिसर पर स्मार्ट पोस्टपेड मीटर लगा है, तो विद्युत विभाग उसे कभी प्रीपेड में तब्दील कर सकता है। बिजली विभाग उपभोक्ता को अलर्ट करने के लिए मीटर को पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने का सिर्फ मैसेज ही मोबाइल पर भेजेगा। एक महीने तक भुगतान न होने पर बिजली नहीं कटेगी, लेकिन दूसरे महीने रिचार्ज न कराने पर तुरंत बिजली काट दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट पोस्टपेड मीटर जून माह में प्रीपेड में बदले गए थे, उनकी भी तारीख आ गई है। ऐसे हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। कारण, उनके घर की बिजली कभी भी गुल हो सकती है। ऐसे में पहले से ही रिचार्ज कराना सही होगा।
लेसा में करीब 13.73 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब छह लाख उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। हालांकि, अभी भी लाखों उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगने बाकी हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों के निर्देश पर कार्यदायी संस्था स्मार्ट मीटर लगने के एक से दो महीने के अंदर उन्हें प्रीपेड में भी बदल देगी। पहले चरण में प्रत्येक उपकेंद्र से रैंडम तरीके से उपभोक्ताओं का चयन किया जा रहा है। बीते महीने ही एक साथ 5000 उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटर को प्रीपेड में बदल दिया गया। डेटा फीड न होने से इन उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अब विद्युत विभाग किसी भी उपभोक्ता का स्मार्ट पोस्टपेड मीटर किसी भी दिन प्रीपेड में परिवर्तित कर सकता है। बिजली विभाग की मंशा है कि पहले भुगतान किया जाए और फिर बिजली का उपभोग किया जाए। इससे हर महीने राजस्व पहले आएगा और घाटा कम होगा। यही नहीं, घर-घर जाकर रीडिंग लेने वाले मीटर रीडरों की भूमिका भी खत्म हो जाएगी। इससे बिलिंग एजेंसी को हर माह किए जाने वाला भुगतान भी बचेगा। राजधानी में लगभग चालीस हज़ार बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट नेट मीटर लगे हैं। इन उपभोक्ताओं के परिसर पर सोलर रूफटॉप लगा है। ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर नहीं बदले जाएंगे। इन उपभोक्ताओं के बिल पहले की तरह आते रहेंगे। भविष्य में नियामक आयोग इस पर कोई फैसला ले सकता है।
प्रीपेड उपभोक्ता आसानी से अपना मीटर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद फिर मध्यांचल डिस्कॉम को चुनना होगा। उसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज करके आगे बढ़ना होगा और किसी भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता मोबाइल ऐप से भी मीटर रीचार्ज करने के साथ बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले उपभोक्ता को अपने मोबाइल में यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपभोक्ता संख्या दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करना होगा। ओटीपी डालते ही मोबाइल पर बैलेंस दिखाई देगा। जिसके बाद जरूरत के हिसाब से रीचार्ज भी कर सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Building Collapse: दिल्ली के वेलकम इलाके चार मंजिला इमारत ढही, 6 की मौत
राजनाथ सिंह ने कहा- लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है श्री बड़ी काली जी मंदिर
कुत्ता पालने का लाइसेंस नहीं बनवाया तो अब होगी कार्रवाई
झांसी मे 201 अभ्यर्थियों को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र
झांसी रेल मंडल को मिला रोड कम रेल व्हीकल, रेल दुर्घटना होने पर जल्द मिलेगी मदद
आबकारी विभाग का कनिष्ठ सहायक 13 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
विकास करते हुए जनकल्याण की दिशा में किए गए हैं सार्थक प्रयास: रोली सिंह
Lucknow: आलमबाग में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार, दर्ज हैं 57 मुकदमें
इमरोज खान ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग स्वर्ण पदक जीता, झांसी में हुआ भव्य सम्मान
सस्ते दामों में मिलेगा वेन फाइंडर, झांसी पैरामेडिकल कॉलेज की टीम ने किया विकसित
ARTO ने 300 स्कूलों को भेजा नोटिस, मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम
Sawan 2025 : सावन का शुभारंभ...पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, CM योगी ने किया रुद्राभिषेक
जिलाधिकारी ने दिए मुख्य चौराहे के पास रात में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच के आदेश
अब लगेगी कैब संचालकों की मनमानी पर रोक, यूपी में लागू होने जा रही यह पॉलिसी