जिलाधिकारी ने दिए मुख्य चौराहे के पास रात में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच के आदेश

खबर सार :-
झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने 10 जुलाई को कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने दिए मुख्य चौराहे के पास रात में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच के आदेश
खबर विस्तार : -

झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि में भी शहर के मुख्य बाजारों जैसे सदर बाजार, सीपरी बाजार, इलाइट चौराहा, जीवनशाह और बुंदेलखंड चौराहा के आसपास ठेलों या दुकानों में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने/निरीक्षण किए जाएं और नमूने घटिया पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की अदालतों में चल रहे मुकदमों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाए।

जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

उन्होंने एओ कोर्ट में विभाग द्वारा दायर 190 मामलों में से 117 मामलों का न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने और 28 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विवादों के समाधान में संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ घटिया पाए जाने पर विभिन्न प्रावधानों और धाराओं के तहत सजा दिलाना भी सुनिश्चित किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित आवासीय विद्यालयों में अभियान चलाकर स्वच्छता रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों पर फोकस करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित करने की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के अतिरिक्त जनपद में एकत्रित सभी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच लैब में भेजे गए थे, जिनकी नैनो रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें फेल हुए नमूनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डा. खुश्तर हैदर, डा. उत्सव राज, सहायक आयुक्त खाद्य-2 एवं अभिहित अधिकारी पवन कुमार सहित सर्किल इंस्पेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें