झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि में भी शहर के मुख्य बाजारों जैसे सदर बाजार, सीपरी बाजार, इलाइट चौराहा, जीवनशाह और बुंदेलखंड चौराहा के आसपास ठेलों या दुकानों में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने/निरीक्षण किए जाएं और नमूने घटिया पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की अदालतों में चल रहे मुकदमों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने एओ कोर्ट में विभाग द्वारा दायर 190 मामलों में से 117 मामलों का न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने और 28 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विवादों के समाधान में संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ घटिया पाए जाने पर विभिन्न प्रावधानों और धाराओं के तहत सजा दिलाना भी सुनिश्चित किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित आवासीय विद्यालयों में अभियान चलाकर स्वच्छता रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों पर फोकस करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित करने की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के अतिरिक्त जनपद में एकत्रित सभी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच लैब में भेजे गए थे, जिनकी नैनो रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें फेल हुए नमूनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डा. खुश्तर हैदर, डा. उत्सव राज, सहायक आयुक्त खाद्य-2 एवं अभिहित अधिकारी पवन कुमार सहित सर्किल इंस्पेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने करियप्पा मंडल के बूथों पर नये मतदाताओं के फार्म भरवाए
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी
प्लाईवुड शोरूम का पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर किया शुभारंभ