झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि में भी शहर के मुख्य बाजारों जैसे सदर बाजार, सीपरी बाजार, इलाइट चौराहा, जीवनशाह और बुंदेलखंड चौराहा के आसपास ठेलों या दुकानों में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने/निरीक्षण किए जाएं और नमूने घटिया पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की अदालतों में चल रहे मुकदमों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने एओ कोर्ट में विभाग द्वारा दायर 190 मामलों में से 117 मामलों का न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने और 28 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विवादों के समाधान में संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ घटिया पाए जाने पर विभिन्न प्रावधानों और धाराओं के तहत सजा दिलाना भी सुनिश्चित किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित आवासीय विद्यालयों में अभियान चलाकर स्वच्छता रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों पर फोकस करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित करने की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के अतिरिक्त जनपद में एकत्रित सभी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच लैब में भेजे गए थे, जिनकी नैनो रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें फेल हुए नमूनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डा. खुश्तर हैदर, डा. उत्सव राज, सहायक आयुक्त खाद्य-2 एवं अभिहित अधिकारी पवन कुमार सहित सर्किल इंस्पेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
इमरोज खान ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग स्वर्ण पदक जीता, झांसी में हुआ भव्य सम्मान
सस्ते दामों में मिलेगा वेन फाइंडर, झांसी पैरामेडिकल कॉलेज की टीम ने किया विकसित
ARTO ने 300 स्कूलों को भेजा नोटिस, मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम
Sawan 2025 : सावन का शुभारंभ...पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, CM योगी ने किया रुद्राभिषेक
अब लगेगी कैब संचालकों की मनमानी पर रोक, यूपी में लागू होने जा रही यह पॉलिसी
अमौसी एयरपोर्ट पर बदला गया विमानों का संचालन समय, जानें कब तक लागू रहेगा बदलाव
Good News: परिवहन विभाग निजी जमीन पर खोलेगा वाहन डिटेंशन यार्ड
Jaguar Fighter Jet Crash: पायलट लोकेंद्र की शहादत से टूटा परिवार, एक महीने पहले ही बने थे पिता
रक्षामंत्री का जन्म दिन आज, शहर में चला सफाई अभियान
Earthquake In Delhi: भूकंप के तेज झटकों से दहला दिल्ली-NCR,घबराकर घर से बाहर निकले लोग
रेल कर्मी की हत्या कर भाग रहा युवक ट्रेन से कटा
Samastipur: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पिता-पुत्र समेत 3 की मौत