झांसी के जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि रात्रि में भी शहर के मुख्य बाजारों जैसे सदर बाजार, सीपरी बाजार, इलाइट चौराहा, जीवनशाह और बुंदेलखंड चौराहा के आसपास ठेलों या दुकानों में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने/निरीक्षण किए जाएं और नमूने घटिया पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले की अदालतों में चल रहे मुकदमों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने एओ कोर्ट में विभाग द्वारा दायर 190 मामलों में से 117 मामलों का न्यायालय द्वारा निर्णय दिए जाने और 28 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विवादों के समाधान में संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ घटिया पाए जाने पर विभिन्न प्रावधानों और धाराओं के तहत सजा दिलाना भी सुनिश्चित किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय)/अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित आवासीय विद्यालयों में अभियान चलाकर स्वच्छता रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जनपद के सभी राजकीय विद्यालयों पर फोकस करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद की खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित करने की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के अतिरिक्त जनपद में एकत्रित सभी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच लैब में भेजे गए थे, जिनकी नैनो रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, जिसमें फेल हुए नमूनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डा. खुश्तर हैदर, डा. उत्सव राज, सहायक आयुक्त खाद्य-2 एवं अभिहित अधिकारी पवन कुमार सहित सर्किल इंस्पेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान