अयोध्या। जिला पंचायत के चार वर्ष पूर्ण होने पर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने विकास की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इन वर्षों में अयोध्या जनपद के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण की दिशा में सार्थक प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि महोली, सरायरासी, नारायणपुर और नरौली गांवों में चार भव्य अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है। इन सरोवरों की परिधि को हरियाली से आच्छादित करने हेतु फलदार, छायादार, औषधीय एवं सजावटी पौधों का रोपण कराया गया है, जो आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय संतुलन की मिसाल बनेंगे।
बताया कि बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में विगत चार वर्षों में 38 किलोमीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ, जिससे ग्रामीण अंचलों को मुख्य सड़कों से जोड़ा गया। 103 किलोमीटर सड़कों के लेपन कार्य द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों का निर्माण किया गया, जिससे आवागमन सुगम हुआ। जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने हेतु 45 किलोमीटर नाले का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत 38.65 करोड़ रुपए रही। 2.45 करोड़ रुपए की लागत से 6297 सोलर स्ट्रीट लाइटों के माध्यम से ग्राम्यांचलों की रातें अब जगमग हो उठी हैं। साथ ही 300 मंदिरों में प्रकाश व्यवस्था कर उन्हें दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। जिला पंचायत कार्यालय में सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किया गया है, जो ऊर्जा संरक्षण और सतत विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा जन सहभागिता, दूरदर्शिता और पारदर्शिता के समन्वय से संभव हो सकी है।
विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि “अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे समावेशी विकास के ये प्रयास वास्तव में अभूतपूर्व है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि अमृत सरोवरों से लेकर सोलर लाइट और सड़क निर्माण तक, हर योजना में जनहित की स्पष्ट झलक मिलती है। यह सब सुशासन और समर्पण का परिणाम है। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा,ग्रामीणांचल से लेकर महानगर तक उजाला और विकास की एक समान रोशनी फैली है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा, पिछले चार वर्षों में जो विकास हुआ है, वह यह दर्शाता है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य किया गया है। मौके पर सभापित धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, दिवाकर सिंह सहित जिला पंचायत के अधिकारी व भाजपा नेता मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Building Collapse: दिल्ली के वेलकम इलाके चार मंजिला इमारत ढही, 6 की मौत
राजनाथ सिंह ने कहा- लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है श्री बड़ी काली जी मंदिर
कुत्ता पालने का लाइसेंस नहीं बनवाया तो अब होगी कार्रवाई
स्मार्ट पोस्टपेड मीटर वाले उपभोक्ता हो जाएं सावधान, कभी भी प्रीपेड हो सकता है मीटर
झांसी मे 201 अभ्यर्थियों को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र
झांसी रेल मंडल को मिला रोड कम रेल व्हीकल, रेल दुर्घटना होने पर जल्द मिलेगी मदद
आबकारी विभाग का कनिष्ठ सहायक 13 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
Lucknow: आलमबाग में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार, दर्ज हैं 57 मुकदमें
इमरोज खान ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग स्वर्ण पदक जीता, झांसी में हुआ भव्य सम्मान
सस्ते दामों में मिलेगा वेन फाइंडर, झांसी पैरामेडिकल कॉलेज की टीम ने किया विकसित
ARTO ने 300 स्कूलों को भेजा नोटिस, मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम
Sawan 2025 : सावन का शुभारंभ...पहले दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, CM योगी ने किया रुद्राभिषेक
जिलाधिकारी ने दिए मुख्य चौराहे के पास रात में बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच के आदेश
अब लगेगी कैब संचालकों की मनमानी पर रोक, यूपी में लागू होने जा रही यह पॉलिसी