मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महिला उद्यमियों ने समझा इसका महत्व

खबर सार :-
सीकर में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में कई जानकारियां दी गईं।

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महिला उद्यमियों ने समझा इसका महत्व
खबर विस्तार : -

सीकरः रींगस कस्बे के मान्यवर गार्डन में शुक्रवार को कस्बे की ग्रामीण महिलाओं ने अब मासिक धर्म व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दिशा में ठोस कदम उठाया है। यूनिचार्म कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत प्योर इंडिया ट्रस्ट के साथ मिलकर विशेष पहल की है, जिसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। यूनिचार्म के प्रबंधक अंकित सुखवाल ने बताया कि सीकर जिले में अब तक 170 महिला उद्यमी अपना उद्यम शुरू कर चुकी हैं।

इन महिलाओं को न केवल व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य, स्वच्छता व व्यवसाय प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। राजस्थान हेड नित्या चौधरी ने बताया कि महिलाओं को दी गई आर्थिक सहायता वापस नहीं करनी पड़ती, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास और भी बढ़ता है। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर लाखनी, चारणवास, लांपुंआ, लामिया, कोटड़ी, दादिया रामपुरा, आभावास, तपीपल्या आदि गांवों की 50 महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने व उचित स्वच्छता अपनाने में मदद करने के लिए स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां, समूह चर्चा व पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिचार्म की सीएसआर मैनेजर अंकिता सुखवाल, राजस्थान हेड नित्या चौधरी तथा प्योर इंडिया ट्रस्ट से प्रशिक्षक गीता बाजिया, निशांत दुबे व सुनील सैनी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

अन्य प्रमुख खबरें