PM Modi inaugurates UER-II, Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 17 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली के रोहिणी से UER-II (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के दिल्ली खंड का शुभारंभ किया। इस मौके दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को बक्करवाला गांव के टोल प्लाजा क्षेत्र में रोड शो करके कार्यक्रम स्थल पहुंचे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने राजमार्ग परियोजनाओं (द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 ) का उद्घाटन किया। जो लगभग 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत से बनाई गई हैं। जिसे राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की सरकार की व्यापक योजना के तहत विकसित किया गया है। जिसका उद्देश्य दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार के साथ यात्रा टाइमिंग में कमी लाना है।
खास बात यह है कि इन नई परियोजनाओं के कारण नोएडा से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे तक का सफर अब बेहद आसान हो जाएगा और यात्रा का समय घटकर सिर्फ़ 20 मिनट रह जाएगा। इसके साथ ही सिंघु बॉर्डर से आईजीआई हवाई अड्डे तक सिर्फ़ 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। पहले इसमें लगभग दो घंटे लगते थे। इसके शुरू होने से इनर और आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढ़ी चौक, धौला कुआँ, एनएच-9 पर जाम की समस्या का समाधान होगा।
दिल्ली के रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया भारत को देखती और उसका मूल्यांकन करती है, तो उसकी पहली नज़र हमारी राजधानी पर पड़ती है। इसलिए, दिल्ली को विकास का ऐसा मॉडल बनाना है, जहां सभी को लगे कि यह विकासशील भारत की राजधानी है। उन्होंने कहा कि अगस्त का महीना आजादी और क्रांति के रंग में रंगा होता है।
आजादी के उत्सव के बीच, दिल्ली देश में हो रही विकास क्रांति की साक्षी बन रही है। दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 से कनेक्टिविटी मिल गई है। इससे दिल्ली-गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर के लोगों की सुविधा बढ़ेगी। सभी का समय बचेगा और इस परियोजना से व्यापारियों और किसानों को ज्यादा फायदा होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार 11 साल से लगातार काम कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली-NCR की कनेक्टिविटी में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। मेट्रो नेटवर्क के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क वाले क्षेत्रों में से एक है। नमो इंडिया जैसी रैपिड रेल व्यवस्था है। पिछले 11 सालों में दिल्ली-एनसीआर में आना-जाना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक बेहतर शहर बनाने का काम जारी है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार के स्वच्छता अभियान की तारीफ़ की। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि यह संयोग भी पहली बार हुआ है कि केंद्र के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी भाजपा की सरकार है। इससे पता चलता है कि जनता का भाजपा पर कितना आशीर्वाद है। इसलिए हम अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए दिल्ली-एनसीआर के विकास में लगे हुए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक
जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव: 12% और 28% स्लैब होंगे खत्म, क्या होगा आम आदमी पर असर?
Delhi: हुमायूं मकबरे के पास दीवार गिरने से 10 लोग दबे, बचाव कार्य जारी
मिशन ‘सुदर्शन चक्र’: 2035 तक हर अहम जगह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कवच