पटनाः बिहार में सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' रविवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित सुअरा हवाई अड्डे से शुरू हुई। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा पूरे देश में संविधान को नष्ट करने पर तुली हुई है। जहां भी चुनाव होते हैं, वे जीत जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जनमत सर्वेक्षण कह रहे थे कि महाराष्ट्र में महागठबंधन चुनाव जीतेगा। महागठबंधन लोकसभा में जीतता है, लेकिन चार महीने में हम उसी क्षेत्र में हार जाते हैं। भाजपा ने हर चुनाव में वोट चुराए हैं। जब हमने जांच की, तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग की करामात से एक करोड़ फर्जी वोट आए।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी। क्योंकि गरीब और कमजोर लोगों को ही वोट देने का अधिकार है। सबको पता है कि आयोग क्या कर रहा है। हम चुनाव आयोग को ऐसा नहीं करने देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाती है। आपका सारा पैसा 5-6 अरबपतियों को दे दिया जाता है।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह आपके वोट की साधारण चोरी नहीं, बल्कि सीधी डकैती है। ये लोग बिहारियों को ठगना चाहते हैं। लेकिन यह बिहार है, जहाँ खैनी में चूना घिसा जाता है। बिहारी गरीब ज़रूर हैं, लेकिन यहाँ का बच्चा-बच्चा मिर्ची का काम करता है। हम किसी भी कीमत पर बेईमानी नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह यात्रा बिहार के 25 जिलों में जाएगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। सासाराम बाबू जगजीवन राम और उनके बाद मीरा कुमार की कर्मभूमि रही है। कांग्रेस ने मीरा कुमार को लोकसभा अध्यक्ष बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया। कांग्रेस सभी को समान अधिकार देती है। केंद्र सरकार वोट का अधिकार छीन रही है।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चोरों को हटाओ, भाजपा को भगाओ और हमारी पार्टी को जिताओ। भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना है। सभा को भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार, वीआईपी के मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, पी संतोष, सुहासिनी अली, अब्दुलबारी सिद्दीकी, कुणाल, कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम, कांति सिंह समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं, सांसदों और विधायकों ने संबोधित किया। सभा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालू प्रसाद ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अन्य प्रमुख खबरें
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक
जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव: 12% और 28% स्लैब होंगे खत्म, क्या होगा आम आदमी पर असर?
Delhi: हुमायूं मकबरे के पास दीवार गिरने से 10 लोग दबे, बचाव कार्य जारी
मिशन ‘सुदर्शन चक्र’: 2035 तक हर अहम जगह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कवच