पटनाः बिहार में सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' रविवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित सुअरा हवाई अड्डे से शुरू हुई। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा पूरे देश में संविधान को नष्ट करने पर तुली हुई है। जहां भी चुनाव होते हैं, वे जीत जाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जनमत सर्वेक्षण कह रहे थे कि महाराष्ट्र में महागठबंधन चुनाव जीतेगा। महागठबंधन लोकसभा में जीतता है, लेकिन चार महीने में हम उसी क्षेत्र में हार जाते हैं। भाजपा ने हर चुनाव में वोट चुराए हैं। जब हमने जांच की, तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग की करामात से एक करोड़ फर्जी वोट आए।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी। क्योंकि गरीब और कमजोर लोगों को ही वोट देने का अधिकार है। सबको पता है कि आयोग क्या कर रहा है। हम चुनाव आयोग को ऐसा नहीं करने देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाती है। आपका सारा पैसा 5-6 अरबपतियों को दे दिया जाता है।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह आपके वोट की साधारण चोरी नहीं, बल्कि सीधी डकैती है। ये लोग बिहारियों को ठगना चाहते हैं। लेकिन यह बिहार है, जहाँ खैनी में चूना घिसा जाता है। बिहारी गरीब ज़रूर हैं, लेकिन यहाँ का बच्चा-बच्चा मिर्ची का काम करता है। हम किसी भी कीमत पर बेईमानी नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह यात्रा बिहार के 25 जिलों में जाएगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। सासाराम बाबू जगजीवन राम और उनके बाद मीरा कुमार की कर्मभूमि रही है। कांग्रेस ने मीरा कुमार को लोकसभा अध्यक्ष बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम किया। कांग्रेस सभी को समान अधिकार देती है। केंद्र सरकार वोट का अधिकार छीन रही है।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चोरों को हटाओ, भाजपा को भगाओ और हमारी पार्टी को जिताओ। भाजपा को किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आने देना है। सभा को भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, कन्हैया कुमार, वीआईपी के मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, पी संतोष, सुहासिनी अली, अब्दुलबारी सिद्दीकी, कुणाल, कृष्णा अल्लावरु, राजेश राम, कांति सिंह समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं, सांसदों और विधायकों ने संबोधित किया। सभा के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालू प्रसाद ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी
Vijay Malhotra: भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय मल्होत्रा का निधन, PM मोदी समेत नेताओं ने जताया दुख