नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इसे आस्था, उल्लास और उत्साह का पावन पर्व बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आस्था, उल्लास और उत्साह का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए। जय श्री कृष्ण!" इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से श्री कृष्ण का ज़िक्र किया था। उन्होंने श्री कृष्ण के अस्त्र के नाम पर मिशन 'सुदर्शन चक्र' शुरू करने की बात कही थी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इस पावन अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है और लोग उनका आशीर्वाद लेने मंदिर जाते हैं। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, व्रत रखते हैं, घरों और पूजा स्थलों को सजाते हैं और दूध से बने मीठे व्यंजन बनाते हैं। देशभर में लोगों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'X' पर लिखा, "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की! सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म, नीति और लोक कल्याण के प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्रत्येक भारतवासी को सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।" केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'X' पर लिखा, "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही मेरी भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना है।"
केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "सर्वजनीन गुरु कृष्ण को मेरा प्रणाम! भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" सम्पूर्ण ब्रह्मांड के आधार, चंचल एवं परम योगी, बांसुरी वादक सभी के जीवन में प्रेम, करुणा और भक्ति का संचार करें और संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें, यही मेरी प्रार्थना है। जय श्री कृष्ण!" उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'X' पर लिखा, "सत्य, धर्म और न्याय के प्रतीक भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" मैं भगवान श्री कृष्ण से आप सभी के सुखी, स्वस्थ और मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच