8th Pay Commission : केंद्र की मोदी सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। यह आयोग आमतौर पर केंद्र सरकार के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन सहित विभिन्न भत्तों में संशोधन के लिए प्रत्येक 10 वर्ष में लागू किया जाता है। हालांकि, एक करोड़ से ज़्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की उम्मीदों के विपरीत, सरकार अभी तक इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाई है। वेतन संशोधन और अन्य पहलुओं का आधार बनने वाले कार्यक्षेत्र (टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस) पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।
यही नहीं, सात महीने बीत जाने के बाद भी आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति लंबित है। ऐसे में कर्मचारियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। उन्होंने अपने प्रतिनिधि निकायों और यूनियनों के माध्यम से केंद्र को पत्र लिखकर 8वें वेतन आयोग के कार्यक्षेत्र और अन्य पहलुओं की प्रगति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। वित्त मंत्रालय ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग में देरी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उसने मंत्रालयों, राज्यों और कर्मचारी संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों से सुझाव मांगे हैं और विचारणीय विषयों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, यथासमय एक औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।
यूपीए सरकार ने सितंबर 2013 में 7वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। उस समय, 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू हुए 5 वर्ष हो चुके थे। घोषणा के लगभग 5 महीने बाद, वित्त मंत्रालय ने 7वें वेतन आयोग के लिए कार्य-दर-नियम (ToR) अधिसूचित किया। कार्य-दर-नियम (ToR) जारी होने के मात्र 4 दिन बाद, आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई। न्यायमूर्ति ए.के. माथुर को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। लगभग एक साल और आठ महीने की बैठकों, आंकड़ों के विश्लेषण और सिफारिशों पर चर्चा के बाद, आयोग ने केंद्र सरकार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट प्राप्त होने के लगभग सात महीने बाद, सरकार ने सातवें वेतन आयोग की अधिकांश सिफारिशों को स्वीकार कर लिया और इन्हें 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया। इस प्रकार, सातवें वेतन आयोग की घोषणा से लेकर सिफारिशों के कार्यान्वयन में लगभग दो साल और नौ महीने का समय लगा।
केंद्र सरकार ने इस वर्ष 16 जनवरी को आठवें वेतन आयोग की घोषणा की थी। राष्ट्रीय संयुक्त सलाहकार परिषद (एनसी-जेसीएम) के कर्मचारी पक्ष ने कैबिनेट सचिव को एक मसौदा प्रस्ताव सौंपा, जिसमें उनकी प्रमुख मांगें सूचीबद्ध थीं। एनसी-जेसीएम सरकार और उसके कर्मचारियों के बीच संवाद का एक मंच है। तब से, 8वें वेतन आयोग पर ज़्यादा प्रगति नहीं देखी गई है। वर्तमान गति और पिछले वेतन आयोग से तुलना करने पर, नए वेतन आयोग की सिफ़ारिशें 2028 की शुरुआत तक ही लागू हो पाएगी। क्योंकि 7वें वेतन आयोग के मामले में, आधिकारिक अधिसूचना की तारीख से लेकर कार्यान्वयन की तारीख तक 27 महीने लग गए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ