नई दिल्ली : नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक महत्वपूर्ण पहल की। नमो भारत कॉरिडोर पर तैनाती से पहले उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपी एसएसएफ) के जवानों के लिए सीआईएसएफ द्वारा एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
सीआईएसएफ ने यूपी एसएसएफ कर्मियों के लिए 6 दिवसीय 'एक्स-बीआईएस एवं सिक्योरिटी गैजेट हैंडलिंग कोर्स' शुरू किया है। इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों को तकनीकी और व्यावहारिक रूप से दक्ष बनाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी के ट्रेनिंग सेल 'कवच' में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के पहले बैच में यूपी एसएसएफ के 40 जवान शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के तहत एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (एक्स-बीआईएस), आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के संचालन, उनकी हैंडलिंग और रैपिड रेल नेटवर्क में संभावित सुरक्षा खतरों से निपटने के तरीकों पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में सीआईएसएफ, एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) और डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि नमो भारत जैसे अत्याधुनिक रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट्स के लिए सुरक्षा बलों का पेशेवर और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।
सीआईएसएफ ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नमो भारत डिप्लॉयमेंट से पहले सीआईएसएफ ने यूपी एसएसएफ के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया। सीआईएसएफ ने नमो भारत कॉरिडोर पर डिप्लॉयमेंट से पहले यूपी एसएसएफ कर्मियों के लिए एक स्पेशलाइज्ड 6-दिवसीय 'एक्स-बीआईएस और सिक्योरिटी गैजेट हैंडलिंग कोर्स' शुरू किया है।
यह ट्रेनिंग सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी के ट्रेनिंग सेल 'कवच' में आयोजित की जा रही है, जिसमें 40 यूपी एसएसएफ कर्मी पहले बैच में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह प्रोग्राम भारत के अगली पीढ़ी के रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए मजबूत इंटर-एजेंसी सहयोग को दिखाता है।
पोस्ट में आगे लिखा गया, "सीआईएसएफ, एनसीआरटीसी और डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया और क्षमता निर्माण और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के महत्व पर जोर दिया। सीआईएसएफ देश भर में मेट्रो और रैपिड रेल नेटवर्क के लिए स्पेशलाइज्ड सुरक्षा क्षमताओं को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
Aravalli Hills Case Update: अरावली पर 'सुप्रीम' फैसला ! अपने ही आदेश को कोर्ट ने किया स्थगित
Unnao Rape Case: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को तगड़ा झटका, जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन