Khaleda Zia Death News Live: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 साल की थीं। भारत ने खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह बुधवार 31 दिसंबर को ढाका जाएंगे।
दरअसल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख बेगम खालिदा जिया की जनाजे की नमाज बुधवार को ज़ुहर की नमाज के बाद नेशनल पार्लियामेंट के साउथ प्लाज़ा और पास के मानिक मिया एवेन्यू में होगी। उन्हें उनके पति ज़ियाउर रहमान की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा। मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने कहा कि सरकार अंतिम संस्कार और दफनाने की प्रक्रिया में हर संभव मदद करेगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने देश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर, बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी राह दिखाती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
BNP द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, खालिदा जिया का निधन ढाका के एवरकेयर अस्पताल में सुबह करीब 6 बजे हुआ। वह एक महीने से ज़्यादा समय से उसी अस्पताल में इलाज करवा रही थीं। बयान में कहा गया है कि BNP चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय नेता खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह 6 बजे की नमाज़ के तुरंत बाद हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ
Aravalli Hills Case Update: अरावली पर 'सुप्रीम' फैसला ! अपने ही आदेश को कोर्ट ने किया स्थगित
Unnao Rape Case: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को तगड़ा झटका, जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां