Aviva Baig Religion: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) ने हाल ही में एक नीजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग (Aviva Beg) से सगाई की है। पिछले सात सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है। अब सगाई की खबरें सोशल मीडिया और खबरों में छाई हुई हैं। हालांकि, वाड्रा परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रियंका गांधी की होने वाली बहु अवीवा बेग (Aviva Beg) बहुमुखी प्रतिभा की धनी। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर रहती है। अवीवा बेग दिल्ली के एक जाने-माने परिवार ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं। जबकि उनकी मां नंदिता बेग एक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं। 'बेग' सरनेम मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय और मुगल वंश से जुड़े लोगों में पाया जाता है। जिसे उच्च सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है।
अवीवा बेग ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। हालांकि अवीवा ने एक नेशनल-लेवल फुटबॉलर के तौर पर स्पोर्ट्स में भी अपनी खास पहचान बनाई है। फिलहाल, वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती हैं और उनका हुनर 'द इल्यूजरी वर्ल्ड' जैसी प्रदर्शनियों में देखा जा चुका है।
सूत्रों की माने तो रेहान गांधी और अवीवा बेग सगाई का समारोह राजस्थान के एक शाही जगह पर होने की संभावना है। यह प्राइवेट इवेंट जो दो से तीन दिन चलेगा। माना जा रहा है कि नए जनवरी 2026 की शुरुआत में समारोह होगा और इसमें गांधी और वाड्रा परिवारों के करीबी मेहमान शामिल होंगे। हालांकि अभी तक शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो दोनों परिवार इस संबंध में जल्द ही आपसी सहमति से एक तारीख तय करेंगे। फिलहाल, फैंस और शुभचिंतक शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, रेहान और अवीवा करीब सात साल पहले मिले थे। दोस्ती के तौर पर शुरू दोनों का रिश्त धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। हाल ही में, रेहान ने अवीवा को प्रपोज किया और उन्होंने अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया। इसके अलावा, अवीवा और वाड्रा परिवार के बीच लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक संबंध भी उनके रिश्ते की मजबूती में एक बड़ा कारण माने जातें हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ
Aravalli Hills Case Update: अरावली पर 'सुप्रीम' फैसला ! अपने ही आदेश को कोर्ट ने किया स्थगित
Unnao Rape Case: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को तगड़ा झटका, जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां