Rewa Airport Wall Collapses: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिये है। राजधानी भोपाल-रीवा समेत प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। प्रदेश में नदियां उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते 500 करोड़ रुपये की लागत से बने रीवा हवाई अड्डे की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया है। जिसका कुछ महीने पहले ही उद्घाटन हुआ था। इसी के साथ ही अब राज्य की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे है।
बता दें कि ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल और खजुराहो के बाद रीवा प्रदेश का 6वां हवाई उड्डा है। जिसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने लाइसेंस दिया था। इस घटना पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में हो रही भारी बारिश की वजह से रीवा एयरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिर गई है। इसको लेकर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उधर कांग्रेस ने प्रदेश के निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि रीवा का विकास पहली बारिश में ही बह गया।
बता दें कि रीवा हवाई अड्डे को विंध्य क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा गया था। पीएम मोदी करीब नौ महीने पहले ही वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का उद्घाटन किया था। यह हवाई अड्डा पांच गांवों से अधिग्रहित 323 एकड़ भूमि पर रिकॉर्ड 18 महीनों में बनकर तैयार हुआ था। इस एयरपोर्ट का रनवे 2,300 मीटर लंबा है और वर्तमान में रीवा से खजुराहो और जबलपुर होते हुए भोपाल के लिए दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। हालांकि, अभी यह केवल 19 सीटों वाले विमानों को ही संभाल सकता है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे बढ़ाकर 72 सीटों वाले विमान करने की योजना है। रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
दरअसल रीवा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है। वहीं भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट क्षेत्र की ज़मीन अचानक धंस गई। जिससे दीवार का एक हिस्सा ढह गया। भारी बारिश की वजह से जिले की जीवनदायिनी बिछिया और बीहर नदियां उफान पर हैं, जिससे शहर का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। नदी किनारे बसे गांव अब जलमग्न हो गए हैं, जहां घरों और दुकानों में तीन से चार फीट पानी भर गया है। कई गांवों से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। जबकि मौसम विभाग ने रविवार को 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अन्य प्रमुख खबरें
प्लेन में नहीं थी कोई तकनीकी समस्या ! AAIB की जांच रिपोर्ट पर Air India के CEO का रिएक्शन
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, छह जिलों में अलर्ट जारी
Shubhanshu Shukla की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बेटे के ISS मिशन पर परिजनों ने की विशेष पूजा
Rajya Sabha : उज्ज्वल निकम समेत ये 4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा : 14 जुलाई को वापसी की तैयारी, परिवार बेसब्री से कर रहा इंतजार
Radhika Yadav Murder Case : इनाम उल हक ने खुद को निर्दोष बताया, सांप्रदायिक एंगल की निंदा की
इलेक्ट्रिक ट्रकों की खरीद पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार, 35 प्रतिशत तक कम होगा प्रदूषण
Operation Sindoor पर NSA डोभाल की खुली चुनौती, कहा- एक तस्वीर दिखा दीजिए जो नुकसान का खुलास करे