Rewa Airport Wall Collapses: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिये है। राजधानी भोपाल-रीवा समेत प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। प्रदेश में नदियां उफान पर हैं और बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते 500 करोड़ रुपये की लागत से बने रीवा हवाई अड्डे की चारदीवारी का एक हिस्सा ढह गया है। जिसका कुछ महीने पहले ही उद्घाटन हुआ था। इसी के साथ ही अब राज्य की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे है।
बता दें कि ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, भोपाल और खजुराहो के बाद रीवा प्रदेश का 6वां हवाई उड्डा है। जिसे डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने लाइसेंस दिया था। इस घटना पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में हो रही भारी बारिश की वजह से रीवा एयरपोर्ट की पार्किंग की दीवार गिर गई है। इसको लेकर निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उधर कांग्रेस ने प्रदेश के निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि रीवा का विकास पहली बारिश में ही बह गया।
बता दें कि रीवा हवाई अड्डे को विंध्य क्षेत्र के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में देखा गया था। पीएम मोदी करीब नौ महीने पहले ही वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का उद्घाटन किया था। यह हवाई अड्डा पांच गांवों से अधिग्रहित 323 एकड़ भूमि पर रिकॉर्ड 18 महीनों में बनकर तैयार हुआ था। इस एयरपोर्ट का रनवे 2,300 मीटर लंबा है और वर्तमान में रीवा से खजुराहो और जबलपुर होते हुए भोपाल के लिए दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। हालांकि, अभी यह केवल 19 सीटों वाले विमानों को ही संभाल सकता है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे बढ़ाकर 72 सीटों वाले विमान करने की योजना है। रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
दरअसल रीवा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही है। वहीं भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट क्षेत्र की ज़मीन अचानक धंस गई। जिससे दीवार का एक हिस्सा ढह गया। भारी बारिश की वजह से जिले की जीवनदायिनी बिछिया और बीहर नदियां उफान पर हैं, जिससे शहर का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है। नदी किनारे बसे गांव अब जलमग्न हो गए हैं, जहां घरों और दुकानों में तीन से चार फीट पानी भर गया है। कई गांवों से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। जबकि मौसम विभाग ने रविवार को 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर