नई दिल्ली / लखनऊ : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब सभी यात्री कोचों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे में सफल परीक्षण के बाद अब यह कदम पूरे देश में लागू किया जा रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिल सकेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक यात्री कोच में चार गुंबदनुमा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे कोच के दोनों दरवाजों के पास लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखी जा सके। ट्रेनों के सभी 74,000 कोचों और 15,000 इंजनों में माइक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त ट्रेन के इंजन में कुल छह कैमरे लगेंगे। इंजन के आगे की तरफ, पीछे की तरफ और अगल-बगल एक-एक कैमरा लगाया जाएगा। इसके साथ ही केबिन में एक-एक गुंबदनुमा कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कैमरे एसटीक्यूसी (मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन) प्रमाणित और नवीनतम तकनीक से लैस होंगे। ये कैमरे तेज़ गति (100 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक) पर भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और कम प्रकाश में भी अच्छे परिणाम देंगे।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को भारत एआई मिशन के तहत इन कैमरों से प्राप्त वीडियो डेटा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए। जिससे ट्रेनों सुरक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैमरे केवल सार्वजनिक स्थानों जैसे दरवाज़ों और यातायात क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे। ताकि किसी यात्री की निजी गोपनीयता प्रभावित न हो। यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा का अनुभव दिलाने के मकसद से भारतीय रेलवे ने यह अहम पहल की है। आने वाले समय में यह तकनीकी बदलाव रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेलवे प्रतिदिन औसतन 13,000 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन करता है। इसमें मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की ट्रेनों में करीब 2.4 करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। सीसीटीवी कैमरे से चोरी, छेड़छाड़, उत्पीड़न और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति, जैसे कि चिकित्सा आपातकाल, आग या किसी दुर्घटना की स्थिति में, सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल की स्थिति को समझने और अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
प्लेन में नहीं थी कोई तकनीकी समस्या ! AAIB की जांच रिपोर्ट पर Air India के CEO का रिएक्शन
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, छह जिलों में अलर्ट जारी
Shubhanshu Shukla की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बेटे के ISS मिशन पर परिजनों ने की विशेष पूजा
Rajya Sabha : उज्ज्वल निकम समेत ये 4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा : 14 जुलाई को वापसी की तैयारी, परिवार बेसब्री से कर रहा इंतजार
Radhika Yadav Murder Case : इनाम उल हक ने खुद को निर्दोष बताया, सांप्रदायिक एंगल की निंदा की
इलेक्ट्रिक ट्रकों की खरीद पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार, 35 प्रतिशत तक कम होगा प्रदूषण
Operation Sindoor पर NSA डोभाल की खुली चुनौती, कहा- एक तस्वीर दिखा दीजिए जो नुकसान का खुलास करे