नई दिल्ली / लखनऊ : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब सभी यात्री कोचों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे में सफल परीक्षण के बाद अब यह कदम पूरे देश में लागू किया जा रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिल सकेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक यात्री कोच में चार गुंबदनुमा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे कोच के दोनों दरवाजों के पास लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखी जा सके। ट्रेनों के सभी 74,000 कोचों और 15,000 इंजनों में माइक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त ट्रेन के इंजन में कुल छह कैमरे लगेंगे। इंजन के आगे की तरफ, पीछे की तरफ और अगल-बगल एक-एक कैमरा लगाया जाएगा। इसके साथ ही केबिन में एक-एक गुंबदनुमा कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कैमरे एसटीक्यूसी (मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन) प्रमाणित और नवीनतम तकनीक से लैस होंगे। ये कैमरे तेज़ गति (100 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक) पर भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और कम प्रकाश में भी अच्छे परिणाम देंगे।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को भारत एआई मिशन के तहत इन कैमरों से प्राप्त वीडियो डेटा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए। जिससे ट्रेनों सुरक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैमरे केवल सार्वजनिक स्थानों जैसे दरवाज़ों और यातायात क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे। ताकि किसी यात्री की निजी गोपनीयता प्रभावित न हो। यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा का अनुभव दिलाने के मकसद से भारतीय रेलवे ने यह अहम पहल की है। आने वाले समय में यह तकनीकी बदलाव रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेलवे प्रतिदिन औसतन 13,000 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन करता है। इसमें मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की ट्रेनों में करीब 2.4 करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। सीसीटीवी कैमरे से चोरी, छेड़छाड़, उत्पीड़न और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति, जैसे कि चिकित्सा आपातकाल, आग या किसी दुर्घटना की स्थिति में, सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल की स्थिति को समझने और अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती