नई दिल्ली / लखनऊ : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब सभी यात्री कोचों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे में सफल परीक्षण के बाद अब यह कदम पूरे देश में लागू किया जा रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि इससे ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लग सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिल सकेगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक यात्री कोच में चार गुंबदनुमा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे कोच के दोनों दरवाजों के पास लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखी जा सके। ट्रेनों के सभी 74,000 कोचों और 15,000 इंजनों में माइक वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त ट्रेन के इंजन में कुल छह कैमरे लगेंगे। इंजन के आगे की तरफ, पीछे की तरफ और अगल-बगल एक-एक कैमरा लगाया जाएगा। इसके साथ ही केबिन में एक-एक गुंबदनुमा कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक उच्च स्तरीय बैठक में इस योजना की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कैमरे एसटीक्यूसी (मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन) प्रमाणित और नवीनतम तकनीक से लैस होंगे। ये कैमरे तेज़ गति (100 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक) पर भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और कम प्रकाश में भी अच्छे परिणाम देंगे।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को भारत एआई मिशन के तहत इन कैमरों से प्राप्त वीडियो डेटा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए। जिससे ट्रेनों सुरक्षा के स्तर को और बढ़ाया जा सके। रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैमरे केवल सार्वजनिक स्थानों जैसे दरवाज़ों और यातायात क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे। ताकि किसी यात्री की निजी गोपनीयता प्रभावित न हो। यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा का अनुभव दिलाने के मकसद से भारतीय रेलवे ने यह अहम पहल की है। आने वाले समय में यह तकनीकी बदलाव रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेलवे प्रतिदिन औसतन 13,000 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन करता है। इसमें मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की ट्रेनों में करीब 2.4 करोड़ यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। सीसीटीवी कैमरे से चोरी, छेड़छाड़, उत्पीड़न और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति, जैसे कि चिकित्सा आपातकाल, आग या किसी दुर्घटना की स्थिति में, सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल की स्थिति को समझने और अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर