गुरुग्रामः गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case) ने एक बार फिर पारिवारिक टकराव और समाज की संकीर्ण मानसिकता को सतह पर ला दिया है। 22 वर्षीय प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में एक युवक इनाम उल हक का नाम सामने आ रहा है। इसके साथ राधिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हक ने स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है, और उन्होंने राधिका मामले को धार्मिक रंग दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थी, जिसने कई पदक जीते थे। हालांकि, कंधे में चोट के कारण उसे टेनिस खेलना बंद कर देना पड़ा। उसके बाद उसने टेनिस एकेडमी खोली, जहां पर वह टेनिस सिखाती थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव को उसका टेनिस एकेडमी खोलना पसंद नहीं था। दीपक चाहता था कि राधिका एकेडमी बंद कर दे। पुलिस को दीपक ने बताया कि उसने राधिका को इसलिए मारा क्योंकि लोग उसे ताना देते थे कि वोे बेटी की कमाई पर निर्भर हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि पिता-पुत्री के बीच इस मामले को लेकर अक्सर विवाद होता था। आखिरकार, दीपक ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना एक बार फिर समाज की उस मानसिकता के बारे में बताती है जहां इज्जत और पितृसत्तात्मक सोच जान से ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी हो जाती है।
इस मामले में इनाम उल हक नाम के एक युवक का नाम सुर्खियों में तब आया जब उसका एक वीडियो राधिका के साथ वायरल हो गया। इस पर हक ने मीडिया से बात कर स्पष्ट किया कि उनका राधिका से व्यक्तिगत सम्बंध न होकर केवल पेशेवर संबंध था। उसने बताया कि मैंने राधिका के साथ दुबई के एक टेनिस इवेंट में भाग लिया था और बाद में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। वह सिर्फ शूटिंग के लिए आई थीं और पेमेंट लेकर चली गई थीं। इसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।
हक ने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हत्याकांड को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। हक ने कहा कि राधिका किसी भी सोशल मीडिया से जुड़ी हुई नहीं थी, इसलिए उनके साथ वाला एक ही वीडियो टीवी मीडिया में बार-बार दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पारिवारिक कलह का था। मामले में राधिका अपने पिता की जिद का शिकार हुई।
अन्य प्रमुख खबरें
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर
Maruti Suzuki E Vitara: भारत-जापान रिश्ते को मिली नई ऊंचाईः पीएम मोदी
Bangladeshi Infiltration: मानवता के नाम पर जनता को गुमराह कर रहीं सैयदा हमीदः किरेन रिजिजू
दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, आठ साल बाद हुई वृद्धि... जानें कितना बढ़ा किराया
Weather Update: यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
Dharmasthala: धर्मस्थल केस में पुलिस ने यूट्यूबर पर कसा शिकंजा, खोपड़ी से कहानी तक सब फेक...