गुरुग्रामः गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case) ने एक बार फिर पारिवारिक टकराव और समाज की संकीर्ण मानसिकता को सतह पर ला दिया है। 22 वर्षीय प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में एक युवक इनाम उल हक का नाम सामने आ रहा है। इसके साथ राधिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हक ने स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है, और उन्होंने राधिका मामले को धार्मिक रंग दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थी, जिसने कई पदक जीते थे। हालांकि, कंधे में चोट के कारण उसे टेनिस खेलना बंद कर देना पड़ा। उसके बाद उसने टेनिस एकेडमी खोली, जहां पर वह टेनिस सिखाती थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव को उसका टेनिस एकेडमी खोलना पसंद नहीं था। दीपक चाहता था कि राधिका एकेडमी बंद कर दे। पुलिस को दीपक ने बताया कि उसने राधिका को इसलिए मारा क्योंकि लोग उसे ताना देते थे कि वोे बेटी की कमाई पर निर्भर हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि पिता-पुत्री के बीच इस मामले को लेकर अक्सर विवाद होता था। आखिरकार, दीपक ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना एक बार फिर समाज की उस मानसिकता के बारे में बताती है जहां इज्जत और पितृसत्तात्मक सोच जान से ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी हो जाती है।
इस मामले में इनाम उल हक नाम के एक युवक का नाम सुर्खियों में तब आया जब उसका एक वीडियो राधिका के साथ वायरल हो गया। इस पर हक ने मीडिया से बात कर स्पष्ट किया कि उनका राधिका से व्यक्तिगत सम्बंध न होकर केवल पेशेवर संबंध था। उसने बताया कि मैंने राधिका के साथ दुबई के एक टेनिस इवेंट में भाग लिया था और बाद में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। वह सिर्फ शूटिंग के लिए आई थीं और पेमेंट लेकर चली गई थीं। इसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।
हक ने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हत्याकांड को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। हक ने कहा कि राधिका किसी भी सोशल मीडिया से जुड़ी हुई नहीं थी, इसलिए उनके साथ वाला एक ही वीडियो टीवी मीडिया में बार-बार दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पारिवारिक कलह का था। मामले में राधिका अपने पिता की जिद का शिकार हुई।
अन्य प्रमुख खबरें
नेपाल की काठमांडू जेल से फरार पाकिस्तानी महिला भारत में गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये खुलासा
Durgapur rape case: पीड़िता के पिता बोले- इस राज्य पर भरोसा नहीं, मेडिकल समुदाय में आक्रोश
बंगाल में एक और मेडिकल स्टूडेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मचा बवाल
पंजाब में हत्या कर भागे अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन, रोहतक एसपी पद से हटाए गए
चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को
West Bengal: टीएमसी नेता व मंत्री सुजीत बोस के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
एमपी और राजस्थान के बाद इस राज्य में भी बैन हुई ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप, कई बच्चों की हुई मौत
देश भर में दलितों के खिलाफ हिंसा, प्रियंका ने उठाया आईपीएस पूरन, गवई और वाल्मिकी का मामला
असम में 2026 का रणः भाजपा के लिए सत्ता बनाए रखना कठिन, रणनीति पर दो दिवसीय महामंथन जारी
Did You Know : मथुरा के सुरीर में सुहागिनें नहीं रखतीं करवाचौथ का व्रत
डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, एयरलाइन आदेश को देगी चुनौती