गुरुग्रामः गुरुग्राम में हुए राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Yadav Murder Case) ने एक बार फिर पारिवारिक टकराव और समाज की संकीर्ण मानसिकता को सतह पर ला दिया है। 22 वर्षीय प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में एक युवक इनाम उल हक का नाम सामने आ रहा है। इसके साथ राधिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हक ने स्पष्ट किया है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है, और उन्होंने राधिका मामले को धार्मिक रंग दिए जाने पर नाराजगी भी जताई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधिका एक होनहार टेनिस खिलाड़ी थी, जिसने कई पदक जीते थे। हालांकि, कंधे में चोट के कारण उसे टेनिस खेलना बंद कर देना पड़ा। उसके बाद उसने टेनिस एकेडमी खोली, जहां पर वह टेनिस सिखाती थी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव को उसका टेनिस एकेडमी खोलना पसंद नहीं था। दीपक चाहता था कि राधिका एकेडमी बंद कर दे। पुलिस को दीपक ने बताया कि उसने राधिका को इसलिए मारा क्योंकि लोग उसे ताना देते थे कि वोे बेटी की कमाई पर निर्भर हैं।
पुलिस जांच में पता चला कि पिता-पुत्री के बीच इस मामले को लेकर अक्सर विवाद होता था। आखिरकार, दीपक ने गुस्से में आकर अपनी बेटी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना एक बार फिर समाज की उस मानसिकता के बारे में बताती है जहां इज्जत और पितृसत्तात्मक सोच जान से ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी हो जाती है।
इस मामले में इनाम उल हक नाम के एक युवक का नाम सुर्खियों में तब आया जब उसका एक वीडियो राधिका के साथ वायरल हो गया। इस पर हक ने मीडिया से बात कर स्पष्ट किया कि उनका राधिका से व्यक्तिगत सम्बंध न होकर केवल पेशेवर संबंध था। उसने बताया कि मैंने राधिका के साथ दुबई के एक टेनिस इवेंट में भाग लिया था और बाद में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। वह सिर्फ शूटिंग के लिए आई थीं और पेमेंट लेकर चली गई थीं। इसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।
हक ने आगे कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस हत्याकांड को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है। हक ने कहा कि राधिका किसी भी सोशल मीडिया से जुड़ी हुई नहीं थी, इसलिए उनके साथ वाला एक ही वीडियो टीवी मीडिया में बार-बार दिखा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इसे हिंदू-मुस्लिम एंगल देने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पारिवारिक कलह का था। मामले में राधिका अपने पिता की जिद का शिकार हुई।
अन्य प्रमुख खबरें
IndiGo Crisis: केंद्र सरकार ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, बनाए गए कंट्रोल रूम
नीतीश का बड़ा ऐलान, अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार
IndiGo ने रद्द की अपनी सभी उड़ाने, यात्रियों से मांगी माफी, जानिए क्या है कारण
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा