Bullet Train Bihar: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ज़रा सोचिए, कैसा होगा अगर आप पटना से दिल्ली महज चार घंटे में पहुंच जाएं? न लंबी यात्रा की थकान न ही ट्रैफ़िक का झंझट। जी हां, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था, वो अब हकीकत बनने जा रहा है। दरअसल दिल्ली-हावड़ा प्रोजेक्ट सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है।
Bullet Train Bihar: पटना से दिल्ली का सफर 4 घंटे में होगा पूरा
इस प्रोजेक्ट के तहत बुलेट ट्रेन दिल्ली-हावड़ा (कोलकाता) के बीच 1,669 किलोमीटर का सफर महज साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी। वहीं, पटना से दिल्ली की 1,000 किलोमीटर की दूरी अब 13-14 घंटे की बजाय महज 4 घंटे में तय हो जाएगी। इस दौरान बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी। जबकि पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी बुलेट ट्रेन से सिर्फ़ 2 घंटे में तय की जाएगी। वर्तमान में इस यात्रा में लगभग 6 घंटे लगते हैं। यह परियोजना बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करने वाली है।
बता दें कि दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण दिल्ली से वाराणसी है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना होते हुए) होगा।
बिहार में पटना इसका एकमात्र स्टॉपेज होगा। जो फुलवारी शरीफ़ के पास बनेगा। इसके लिए एक विशेष स्टेशन बनाया जाएगा। बुलेट ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को इसी अलग स्टेशन पर पहुंचना होगा। इसके बाद, अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होगा। ये बुलेट ट्रेन बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी।
बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद बिहार से दिल्ली और कोलकाता जाने वाले यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। इस परियोजना से बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद, पटना से दिल्ली की यात्रा मात्र 4 घंटे में और पटना से कोलकाता की यात्रा 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। रेल मंत्रालय और रेलवे की टीमें इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में अलग कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा। मौजूदा रेल ट्रैक के समानांतर दो और हाई-स्पीड ट्रैक बिछाए जाएंगे, जिन पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रैक पूरी तरह से अलग और विशेष होगा। इन ट्रैक पर सामान्य ट्रेनें नहीं चलेंगी।
बुलेट ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ़्तार है। इसमें हवाई जहाज़ जैसी आरामदायक सीटें, वाई-फ़ाई, पर्सनल लाइट और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं होंगी। यह ट्रेन ट्रैक पर बहुत कम शोर करती है, इसलिए यह ट्रेन साइलेंट मोड पर चलती रहेगी। यह ट्रेन बिजली से चलती है। इसमें जापानी तकनीक पर आधारित भूकंप चेतावनी प्रणाली लगी है। भूकंप आने पर यह प्रणाली तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर देगी और ट्रेन रुक जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर
Maruti Suzuki E Vitara: भारत-जापान रिश्ते को मिली नई ऊंचाईः पीएम मोदी
Bangladeshi Infiltration: मानवता के नाम पर जनता को गुमराह कर रहीं सैयदा हमीदः किरेन रिजिजू
दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, आठ साल बाद हुई वृद्धि... जानें कितना बढ़ा किराया
Weather Update: यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
Dharmasthala: धर्मस्थल केस में पुलिस ने यूट्यूबर पर कसा शिकंजा, खोपड़ी से कहानी तक सब फेक...