Bullet Train Bihar: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। ज़रा सोचिए, कैसा होगा अगर आप पटना से दिल्ली महज चार घंटे में पहुंच जाएं? न लंबी यात्रा की थकान न ही ट्रैफ़िक का झंझट। जी हां, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था, वो अब हकीकत बनने जा रहा है। दरअसल दिल्ली-हावड़ा प्रोजेक्ट सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है।
Bullet Train Bihar: पटना से दिल्ली का सफर 4 घंटे में होगा पूरा
इस प्रोजेक्ट के तहत बुलेट ट्रेन दिल्ली-हावड़ा (कोलकाता) के बीच 1,669 किलोमीटर का सफर महज साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी। वहीं, पटना से दिल्ली की 1,000 किलोमीटर की दूरी अब 13-14 घंटे की बजाय महज 4 घंटे में तय हो जाएगी। इस दौरान बुलेट ट्रेन की रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा होगी। जबकि पटना से कोलकाता (578 किमी) की दूरी बुलेट ट्रेन से सिर्फ़ 2 घंटे में तय की जाएगी। वर्तमान में इस यात्रा में लगभग 6 घंटे लगते हैं। यह परियोजना बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करने वाली है।
बता दें कि दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना में लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। यह ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, पटना होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहला चरण दिल्ली से वाराणसी है, जिसे 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना होते हुए) होगा।
बिहार में पटना इसका एकमात्र स्टॉपेज होगा। जो फुलवारी शरीफ़ के पास बनेगा। इसके लिए एक विशेष स्टेशन बनाया जाएगा। बुलेट ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को इसी अलग स्टेशन पर पहुंचना होगा। इसके बाद, अगला पड़ाव पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होगा। ये बुलेट ट्रेन बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी।
बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद बिहार से दिल्ली और कोलकाता जाने वाले यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा। इस परियोजना से बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद, पटना से दिल्ली की यात्रा मात्र 4 घंटे में और पटना से कोलकाता की यात्रा 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। रेल मंत्रालय और रेलवे की टीमें इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में अलग कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा। मौजूदा रेल ट्रैक के समानांतर दो और हाई-स्पीड ट्रैक बिछाए जाएंगे, जिन पर बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। यह ट्रैक पूरी तरह से अलग और विशेष होगा। इन ट्रैक पर सामान्य ट्रेनें नहीं चलेंगी।
बुलेट ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ़्तार है। इसमें हवाई जहाज़ जैसी आरामदायक सीटें, वाई-फ़ाई, पर्सनल लाइट और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं होंगी। यह ट्रेन ट्रैक पर बहुत कम शोर करती है, इसलिए यह ट्रेन साइलेंट मोड पर चलती रहेगी। यह ट्रेन बिजली से चलती है। इसमें जापानी तकनीक पर आधारित भूकंप चेतावनी प्रणाली लगी है। भूकंप आने पर यह प्रणाली तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर देगी और ट्रेन रुक जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर