Radhika Yadav Murder: राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

खबर सार :-
Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पिता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम में राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं, जबकि पहले तीन गोलियां लगने की बात कही जा रही थी।

Radhika Yadav Murder: राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
खबर विस्तार : -

Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मुख्य आरोपी दीपक यादव को  शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा।

 इससे पहले, दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड की अनुमति ली थी। पुलिस ने गुरुवार को राधिका के पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद, आरोपी दीपक को शनिवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया।

Radhika Yadav Murder: लोगों के तानों से था परेशान

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दीपक यादव अपनी बेटी राधिका यादव से टेनिस अकादमी चलाने को लेकर नाराज़ थे। कथित तौर पर, दीपक ने कई बार उसे टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी दीपक लोगों के तानों से परेशान था। उसे अपनी बेटी की कमाई खाने के लिए ताने दिए जाते थे। जबकि राधिका की ट्रेनिंग पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

राधिका के शरीर से निकली चार गोलियां

शुक्रवार दोपहर जब लड़की के शव का पोस्टमार्टम हुआ, तो शरीर से चार गोलियां निकाली गईं। तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि उन्हें शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले हैं। सभी गोलियां अंदर धंसी हुई थीं। तीन गोलियां पीठ से और एक गोली बगल से मारी गई थी। जबकि हत्या के बाद, गुरुग्राम पुलिस ने कहा था कि राधिका की हत्या तीन गोलियां मारकर की गई थी।

अन्य प्रमुख खबरें