Rajya Sabha : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को नामित किया है। इनमें केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मस्ते, सरकारी वकील उज्जवल देवराव निकम, प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन और भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के नाम शामिल हैं। ये नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त हुई सीटों को देखते हुए किए गए हैं।
दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (1) की उपधारा (क) और खंड (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यसभा के लिए 4 नए सदस्यों को नामित किया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना (एस.ओ. 3196 (ई) के अनुसार, इसकी घोषणा 12 जुलाई 2025 को की गई थी।
बता दें कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य संविधान के अनुसार, राज्यसभा में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत, राष्ट्रपति को कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को राज्यसभा में मनोनीत करने का अधिकार है। संसद के उच्च सदन में विविध दृष्टिकोणों और विशेषज्ञता को शामिल करने के लिए इन नियुक्तियों को काफी अहम माना गया है।
उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला और डॉ. मीनाक्षी जैन अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं। डॉ. मीनाक्षी जैन संस्कृति और इतिहास के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान के लिए जानी जाती हैं। वहीं हर्षवर्धन श्रृंगला की नियुक्ति उनके राजनयिक अनुभव के आधार पर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसके अलावा उज्ज्वल निकम जो मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। निकम 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले में पकड़े गए आतंकी कसाब को मौत की सजा दिलाई जाने की पुरजोर वकालत की थी। इन नव मनोनीत सदस्यों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी विशेषज्ञता के साथ संसद में सकारात्मक योगदान देने की उम्मीद है। यह कदम विधायी प्रक्रिया में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल करने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
नेपाल की काठमांडू जेल से फरार पाकिस्तानी महिला भारत में गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये खुलासा
Durgapur rape case: पीड़िता के पिता बोले- इस राज्य पर भरोसा नहीं, मेडिकल समुदाय में आक्रोश
बंगाल में एक और मेडिकल स्टूडेंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मचा बवाल
पंजाब में हत्या कर भागे अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ा एक्शन, रोहतक एसपी पद से हटाए गए
चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को
West Bengal: टीएमसी नेता व मंत्री सुजीत बोस के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
एमपी और राजस्थान के बाद इस राज्य में भी बैन हुई ‘कोल्डरिफ’ कफ सिरप, कई बच्चों की हुई मौत
देश भर में दलितों के खिलाफ हिंसा, प्रियंका ने उठाया आईपीएस पूरन, गवई और वाल्मिकी का मामला
असम में 2026 का रणः भाजपा के लिए सत्ता बनाए रखना कठिन, रणनीति पर दो दिवसीय महामंथन जारी
Did You Know : मथुरा के सुरीर में सुहागिनें नहीं रखतीं करवाचौथ का व्रत
डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना, एयरलाइन आदेश को देगी चुनौती