Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना की AAIB की रिपोर्ट पर एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को पहली प्रतिक्रिया दी। टाटा के नेतृत्व वाली विमानन कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा कि 12 जून को गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान या उसके इंजन में कोई यांत्रिक या रखरखाव संबंधी समस्या नहीं पाई गई है।
कैंपबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक ईमेल में कहा है कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में कई बातें स्पष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में न तो कोई कारण बताया गया है और न ही कोई सुझाव दिया गया है। विल्सन ने आगे कहा कि विमान के ईंधन की गुणवत्ता में कोई समस्या नहीं थी और टेक-ऑफ रोल में कोई असामान्यता नहीं थी।
एयर इंडिया कर्मचारियों को दिए इस संदेश में उन्होंने कहा कि पायलटों ने उड़ान से पहले ब्रेथलाइज़र टेस्ट पास कर लिया था। उनकी मेडिकल जांच में कोई चिंताजनक बात नहीं पाई गई। विल्सन ने कर्मचारियों से अपील की कि वे जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष न निकालें, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करते रहेंगे।
बता दें कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान हादसे पर शनिवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी। इस विमान दुर्घटना में 260 लोग मारे गए थे। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एआई-171 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Nipah Virus Alert: केरल में निपाह वायरस से एक की मौत, छह जिलों में अलर्ट जारी
Shubhanshu Shukla की वापसी का काउंटडाउन शुरू, बेटे के ISS मिशन पर परिजनों ने की विशेष पूजा
Rajya Sabha : उज्ज्वल निकम समेत ये 4 हस्तियां जाएंगी राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा : 14 जुलाई को वापसी की तैयारी, परिवार बेसब्री से कर रहा इंतजार
Radhika Yadav Murder Case : इनाम उल हक ने खुद को निर्दोष बताया, सांप्रदायिक एंगल की निंदा की
इलेक्ट्रिक ट्रकों की खरीद पर सब्सिडी देगी मोदी सरकार, 35 प्रतिशत तक कम होगा प्रदूषण