Tamil Nadu Train Fire:  डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में लगी भयानक आग पर काबू पाया गया,  कई ट्रेनें प्रभावित

खबर सार :-
Tamil Nadu Train Fire: चेन्नई बंदरगाह से डीज़ल ले जा रही एक मालगाड़ी में रविवार को तिरुवल्लूर के पास आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए और एक ही समय में आग लग गई। घटना के तुरंत बाद, दमकल और बचाव दल मौके पर पहुँच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

Tamil Nadu Train Fire:  डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी में लगी भयानक आग पर काबू पाया गया,  कई ट्रेनें प्रभावित
खबर विस्तार : -

Tamil Nadu Train Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास रविवार सुबह एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई, जिसे दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे बाद बुझाया जा सका। इस दुर्घटना के कारण चेन्नई-अरक्कोणम रेलवे लाइन पर सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। खतरे को देखते हुए आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। आग तिरुवल्लूर-एगाट्टूर सेक्शन में लगी, जो चेन्नई सेंट्रल से 43 किलोमीटर दूर है।

Tamil Nadu Train Fire: कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब 4.30 बजे एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई, जो तेजी से पांच डिब्बों तक फैल गई। यह मालगाड़ी एन्नोर से 45-52 डीज़ल टैंकर लेकर जा रही थी। दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमों ने दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

 रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तिरुवल्लूर पुलिस ने ज़हरीले धुएं के कारण इलाके को सुरक्षित कर लिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आग सुबह 10:37 बजे तक बुझ गई, लेकिन रेल सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने के लिए अभी समय नहीं दिया गया है।  दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर (044-25354151, 044-24354995) जारी किए हैं।

Tamil Nadu Train Fire: डीजल के पांच डिब्बों तक फैली थी आग

आग में पांच डिब्बों को भारी नुकसान पहुंचा है। चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे सभी उपनगरीय ट्रेनें रुक गईं। वंदे भारत एक्सप्रेस (20607), शताब्दी एक्सप्रेस (12007) सहित 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। आठ अन्य ट्रेनें तिरुवल्लूर या अरक्कोणम-कटपडी के बीच रुकी हुई हैं। पाँच ट्रेनों का मार्ग बदलकर गुडूर मार्ग से चलाया गया। दक्षिण रेलवे ने आग के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।

अन्य प्रमुख खबरें