चेन्नई: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने आज ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में विदेशी मीडिया में पाकिस्तान को हुए नुकसान और भारतीय सैन्य क्षमता को हुए नुकसान को कम करके दिखाने के दावों की कड़ी आलोचना की और किसी भी विदेशी संस्था को चुनौती दी कि वह भारत को हुए नुकसान की पुष्टि करने वाला कोई भी सबूत या तस्वीर दिखाए।
डोभाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में भारत की सैन्य क्षमता और दक्षता पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता का कारण स्वदेशी तकनीक का व्यापक उपयोग था और उन्होंने आईआईटी के छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों से देश की सुरक्षा और रक्षा को अभेद्य बनाने के लिए नई तकनीकों का आविष्कार करने का आह्वान किया। दीक्षांत समारोह में, एनएसए ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उन रिपोर्टों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया, जिनमें पूर्वाग्रह के कारण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के नुकसान को दिखाया गया था। डोभाल ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि वे हमें कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो दिखाएँ जिसमें भारत का कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कहा कि अब तक जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें 13 पाकिस्तानी एयरबेस और अन्य प्रतिष्ठानों के तबाह होने की जानकारी है, जबकि भारत की तरफ से किसी नुकसान की कोई तस्वीर नहीं है।
डोभाल ने कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। यहाँ सिंदूर का ज़िक्र किया गया। हमें इस बात पर गर्व है कि ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई सामग्री का कितना हिस्सा स्वदेशी था... हमने पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया, ये सीमावर्ती इलाकों में स्थित नहीं थे। हमने किसी और चीज़ के बारे में नहीं सोचा। हमने इसके अलावा कहीं और हमला नहीं किया। हमला बहुत सटीक था और हमें पता था कि कौन कहाँ मौजूद है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे... आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ से कोई नुकसान दिखाई दे, यहाँ तक कि एक शीशा भी टूटा हो। न्यूयॉर्क टाइम्स में उन्होंने मनगढ़ंत बातें लिखीं। लेकिन इन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद के 13 पाकिस्तानी हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे, चाहे वह सरगोधा हो, रहीमयार खान हो, चकलाला हो। भारत का कोई लोकेशन नहीं दिखाया गया। मैं आपको सिर्फ़ वही बता रहा हूँ जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया था।
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुँचाने में सक्षम हैं। भारत ने स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से ऑपरेशन सिंदूर में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक वाली मिसाइलें, एकीकृत वायु कमान प्रणाली और युद्धक्षेत्र में शक्तिशाली रडार थे। उन्होंने यह भी कहा कि इसरो के उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों ने भी ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे वास्तविक समय की खुफिया जानकारी और सटीक निशाना लगाने में मदद मिली। इस ऑपरेशन में उन्नत स्वदेशी तकनीक और मानवीय बुद्धिमत्ता का बेहतरीन समन्वय देखने को मिला।
डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसका उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। समारोह में, डोभाल ने स्वदेशी तकनीक के रणनीतिक महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। उन्होंने न केवल ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की तकनीकी क्षमता का विस्तृत विवरण दिया, बल्कि भारत के स्वदेशी तकनीक एजेंडे को आगे बढ़ाने में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों के महत्व पर भी ज़ोर दिया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी तकनीक के महत्व पर विशेष ज़ोर दिया।
डोभाल ने यह भी रेखांकित किया कि कैसे इस सैन्य अभियान में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों की तकनीकी सटीकता और योगदान भारत की रक्षा क्षमताओं को मज़बूत कर रहा है। डोभाल ने गर्व से कहा कि आईआईटी मद्रास अपने अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास के लिए जाना जाता है और इसने स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन प्रौद्योगिकियों ने यह सुनिश्चित किया है कि न्यूनतम हानि के साथ इसके उद्देश्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर
Maruti Suzuki E Vitara: भारत-जापान रिश्ते को मिली नई ऊंचाईः पीएम मोदी
Bangladeshi Infiltration: मानवता के नाम पर जनता को गुमराह कर रहीं सैयदा हमीदः किरेन रिजिजू
दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, आठ साल बाद हुई वृद्धि... जानें कितना बढ़ा किराया
Weather Update: यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
Dharmasthala: धर्मस्थल केस में पुलिस ने यूट्यूबर पर कसा शिकंजा, खोपड़ी से कहानी तक सब फेक...