चेन्नई: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने आज ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में विदेशी मीडिया में पाकिस्तान को हुए नुकसान और भारतीय सैन्य क्षमता को हुए नुकसान को कम करके दिखाने के दावों की कड़ी आलोचना की और किसी भी विदेशी संस्था को चुनौती दी कि वह भारत को हुए नुकसान की पुष्टि करने वाला कोई भी सबूत या तस्वीर दिखाए।
डोभाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में भारत की सैन्य क्षमता और दक्षता पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सफलता का कारण स्वदेशी तकनीक का व्यापक उपयोग था और उन्होंने आईआईटी के छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षकों से देश की सुरक्षा और रक्षा को अभेद्य बनाने के लिए नई तकनीकों का आविष्कार करने का आह्वान किया। दीक्षांत समारोह में, एनएसए ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उन रिपोर्टों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया, जिनमें पूर्वाग्रह के कारण ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के नुकसान को दिखाया गया था। डोभाल ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि वे हमें कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो दिखाएँ जिसमें भारत का कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कहा कि अब तक जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें 13 पाकिस्तानी एयरबेस और अन्य प्रतिष्ठानों के तबाह होने की जानकारी है, जबकि भारत की तरफ से किसी नुकसान की कोई तस्वीर नहीं है।
डोभाल ने कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। यहाँ सिंदूर का ज़िक्र किया गया। हमें इस बात पर गर्व है कि ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई सामग्री का कितना हिस्सा स्वदेशी था... हमने पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया, ये सीमावर्ती इलाकों में स्थित नहीं थे। हमने किसी और चीज़ के बारे में नहीं सोचा। हमने इसके अलावा कहीं और हमला नहीं किया। हमला बहुत सटीक था और हमें पता था कि कौन कहाँ मौजूद है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे... आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ से कोई नुकसान दिखाई दे, यहाँ तक कि एक शीशा भी टूटा हो। न्यूयॉर्क टाइम्स में उन्होंने मनगढ़ंत बातें लिखीं। लेकिन इन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद के 13 पाकिस्तानी हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे, चाहे वह सरगोधा हो, रहीमयार खान हो, चकलाला हो। भारत का कोई लोकेशन नहीं दिखाया गया। मैं आपको सिर्फ़ वही बता रहा हूँ जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर पेश किया था।
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुँचाने में सक्षम हैं। भारत ने स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से ऑपरेशन सिंदूर में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक वाली मिसाइलें, एकीकृत वायु कमान प्रणाली और युद्धक्षेत्र में शक्तिशाली रडार थे। उन्होंने यह भी कहा कि इसरो के उपग्रहों से प्राप्त आंकड़ों ने भी ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे वास्तविक समय की खुफिया जानकारी और सटीक निशाना लगाने में मदद मिली। इस ऑपरेशन में उन्नत स्वदेशी तकनीक और मानवीय बुद्धिमत्ता का बेहतरीन समन्वय देखने को मिला।
डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का जवाब था, जिसका उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था। समारोह में, डोभाल ने स्वदेशी तकनीक के रणनीतिक महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। उन्होंने न केवल ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की तकनीकी क्षमता का विस्तृत विवरण दिया, बल्कि भारत के स्वदेशी तकनीक एजेंडे को आगे बढ़ाने में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों के महत्व पर भी ज़ोर दिया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी तकनीक के महत्व पर विशेष ज़ोर दिया।
डोभाल ने यह भी रेखांकित किया कि कैसे इस सैन्य अभियान में आईआईटी मद्रास जैसे संस्थानों की तकनीकी सटीकता और योगदान भारत की रक्षा क्षमताओं को मज़बूत कर रहा है। डोभाल ने गर्व से कहा कि आईआईटी मद्रास अपने अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास के लिए जाना जाता है और इसने स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इन प्रौद्योगिकियों ने यह सुनिश्चित किया है कि न्यूनतम हानि के साथ इसके उद्देश्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा