Indian Navy Day: भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सभी इंडियन नेवी कर्मियों को बधाई दी और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में नेवी की बढ़ती आत्मनिर्भरता, पक्के इरादे और बहादुरी की तारीफ की। पीएम के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बड़े नेताओं ने बहादुर सैनिकों को बधाई दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "इंडियन नेवी के सभी कर्मियों को नेवी डे की शुभकामनाएं। हमारी नेवी बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान है। वे हमारे तटों की रक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं। हाल के सालों में, हमारी नेवी ने आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइजेशन पर फोकस किया है। इससे हमारी सुरक्षा मजबूत हुई है।"
PM मोदी ने कहा कि वह इस साल की दिवाली की यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे, जो उन्होंने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ मनाई थी। उन्होंने इंडियन नेवी को उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं दीं। एक वीडियो मैसेज में, पीएम मोदी ने देश की समुद्री सीमाओं और आर्थिक जीवन रेखाओं को सुरक्षित रखने में नेवी की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "समुद्र में, हमारी नेवी देश की समुद्री सीमाओं और कमर्शियल हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ है, चाहे वह ऑफशोर पेट्रोल जहाजों, सबमरीन या एयरक्राफ्ट कैरियर के जरिए हो। आज, इंडियन नेवी की ताकत तेजी से बढ़ रही है।"
इस बीच, इंडियन नेवी ने बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम तट पर एक ऑपरेशनल शोकेस में अपनी बढ़ती समुद्री क्षमताओं का प्रदर्शन किया। स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत से लेकर फ्रंटलाइन फ्रिगेट उदयगिरी तक, इस इवेंट ने फोर्स की मल्टी-डोमेन युद्ध की तैयारी को हाईलाइट किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो आर्म्ड फोर्सेज़ की सुप्रीम कमांडर हैं, ने नेवी डे सेलिब्रेशन के हिस्से के तौर पर शंगुमुघम बीच से यह डिस्प्ले देखा। इस डिस्प्ले में INS विक्रांत समेत कुल 19 बड़े वॉरशिप, एक सबमरीन, चार फास्ट इंटरवेंशन वेसल और 32 एयरक्राफ्ट शामिल थे, जिनमें फाइटर जेट, सर्विलांस प्लेन और हेलीकॉप्टर शामिल थे। यह नेवी की बढ़ती ऑपरेशनल पहुंच और तैयारी को दिखाता है।
बता दें कि नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को इंडियन नेवी की कामयाबियों और नेशनल सिक्योरिटी में उसके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह तारीख 1971 के युद्ध में नेवी की कामयाबी की याद दिलाती है, जब ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत, इंडियन नेवी ने PNS खैबर समेत चार पाकिस्तानी जहाजों को डुबो दिया था, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था।
अन्य प्रमुख खबरें
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर
Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वाह का कहर ! भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूरः राजनाथ सिंह