ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का पहला चरण लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और जल्द ही इसे संचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट परिसर से लेकर आसपास के मुख्य मार्गों तक एंट्री प्वाइंट और एनआईए के साइनेज बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में माहौल उत्सव जैसा दिखाई दे रहा है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट क्षेत्र में जर्मन हैंगर टेंट, हजारों कुर्सियों की व्यवस्था और जमीन के समतलीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है। एयरपोर्ट का पहला फेज 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक टर्मिनल, रनवे और अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं।
संचालन शुरू होने पर यह एयरपोर्ट 12 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता के साथ उड़ानें शुरू करेगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर पहुंचकर एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। मात्र तीन वर्षों में यह भव्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार होकर उद्घाटन के लिए इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व विकास का प्रतीक है।
विधायक ने कहा, “हम बचपन में ऊपर आसमान से उड़ते हवाई जहाज देखते थे, अब वे हमारे आसपास से गुजरेंगे। रोजगार और व्यापार के अवसरों के लिए युवकों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब औद्योगिक विकास की गति बढ़ी है। बाहर के लोग भी यहां नौकरी के लिए आएंगे।
उन्होंने इसे यूपी का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि गांवों के हिस्सों में बनी रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग ने इलाके की तस्वीर बदल दी है। जेवर अब अंधकार से उजाले की ओर बढ़ रहा है। तैयारियों के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक ने बताया कि किसानों को पहले जहां 1800 रुपए प्रति वर्ग मीटर मुआवजा मिलता था, वहीं योगी सरकार ने इसे बढ़ाकर 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया है। किसानों की कुछ शेष मांगों का समाधान भी जल्द किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
एयरपोर्ट संचालन के लिए जरूरी एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक तिथि घोषित की जाएगी। जनसभा स्थल पर टेंट, कुर्सियां और मंच निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि उद्घाटन अब ज्यादा दूर नहीं है।
अन्य प्रमुख खबरें
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला