Gujarat Fire: गुजरात के भावनगर के काला नाला इलाके में बुधवार को एक पैथोलॉजी लैब में आग लग गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने समय रहते इस पर काबू पा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले देव पैथोलॉजी लैब में लगी और फिर धीरे-धीरे पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई, जिसमें 10-15 हॉस्पिटल, दुकानें और ऑफिस हैं। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और बच्चों और बुजुर्गों को बचाना शुरू कर दिया। फिर आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शीशा तोड़कर बच्चों और बुजुर्गों समेत लगभग 19 मरीजों को बचाया। इस बीच, पांच फायरफाइटर और 50 से ज्यादा लोग आग बुझाने में लगे हुए थे।
भावनगर फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रद्युम्न सिंह के मुताबिक, आग शुरू में बिल्डिंग के ब्रेज़ियर में लगी और फिर तेज़ी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। किसी के घायल होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन धुएं की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को दूसरी जगह ले जाना पड़ा। सभी मरीज़ों को सुरक्षित जगहों पर भर्ती कराया गया है।
भावनगर कमिश्नर एनवी मीणा ने कहा कि आग ग्राउंड फ्लोर पर कचरे से लगी, जिससे धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया और मरीजों को दूसरी जगह ले जाना पड़ा। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और सही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कोई बड़ी चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने हॉस्पिटल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आग से बिल्डिंग में धुआं भर गया और फायरफाइटर्स ने 20 से ज़्यादा मरीजों को बचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए 25 से ज़्यादा एम्बुलेंस तैनात की गईं। बिल्डिंग में बच्चों के हॉस्पिटल समेत कई हॉस्पिटल चलते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर
Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वाह का कहर ! भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूरः राजनाथ सिंह
नोटबंदी में 27 लाख का घपला: हैदराबाद पोस्ट ऑफिस के दो कर्मचारियों को दो-दो साल की जेल
“संचार साथी’ पर सियासी तूफ़ान: सुरक्षा की ढाल या निजता पर हमला?
भारत का डिफेंस टेक्नोलॉजी मार्केट 2030 तक 19 अरब डॉलर होने का अनुमान
रामी ग्रुप ऑफ होटल्स के 38 ठिकानों पर IT की रेड, भारी पुलिस तैनात