Gujarat Fire: गुजरात के भावनगर के काला नाला इलाके में बुधवार को एक पैथोलॉजी लैब में आग लग गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने समय रहते इस पर काबू पा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले देव पैथोलॉजी लैब में लगी और फिर धीरे-धीरे पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई, जिसमें 10-15 हॉस्पिटल, दुकानें और ऑफिस हैं। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और बच्चों और बुजुर्गों को बचाना शुरू कर दिया। फिर आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शीशा तोड़कर बच्चों और बुजुर्गों समेत लगभग 19 मरीजों को बचाया। इस बीच, पांच फायरफाइटर और 50 से ज्यादा लोग आग बुझाने में लगे हुए थे।
भावनगर फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रद्युम्न सिंह के मुताबिक, आग शुरू में बिल्डिंग के ब्रेज़ियर में लगी और फिर तेज़ी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। किसी के घायल होने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन धुएं की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को दूसरी जगह ले जाना पड़ा। सभी मरीज़ों को सुरक्षित जगहों पर भर्ती कराया गया है।
भावनगर कमिश्नर एनवी मीणा ने कहा कि आग ग्राउंड फ्लोर पर कचरे से लगी, जिससे धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया और मरीजों को दूसरी जगह ले जाना पड़ा। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और सही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कोई बड़ी चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने हॉस्पिटल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आग से बिल्डिंग में धुआं भर गया और फायरफाइटर्स ने 20 से ज़्यादा मरीजों को बचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए 25 से ज़्यादा एम्बुलेंस तैनात की गईं। बिल्डिंग में बच्चों के हॉस्पिटल समेत कई हॉस्पिटल चलते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती
पाकिस्तान की नई साजिश, खालिस्तान आंदोलन भड़काने के लिए पंजाब को बना रहा मोहरा
भारत के केंद्रीय बजट में स्थिरता, तकनीक और रोजगार पर फोकस रहने की उम्मीद : विशेषज्ञ
BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव के रुझानों में BJP गठबंधन को भारी बढ़त, मुंबई में कड़ी टक्कर
सेना दिवस : थलसेना प्रमुख ने दोहराया सेना का मूल मंत्र 'नाम, नमक और निशान'
सेना के जवानों को बड़ी सौगात: एक करोड़ का दुर्घटना बीमा, पीएनबी से समझौता नवीनीकृत
देश को 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस राज्य को सबसे ज्यादा लाभ
Stray Dogs Case: कुत्ते के काटने पर अब देना पड़ेगा भारी मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला