Swaraj Kaushal Passes Away: नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता और मिजोरम के पहले गवर्नर स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। स्वराज कौशल एक जाने-माने वकील और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति थे। 73 वर्षीय स्वराज कौशल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक, न्यायिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि स्वराज कौशल 1990 से 1993 तक मिजोरम के गवर्नर रहे। इसके अलावा, वह लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रहे और कानूनी क्षेत्र में उनके योगदान की बहुत तारीफ होती है। अपने पिता के निधन की घोषणा करते हुए, BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
पोस्ट में, BJP MP बांसुरी स्वराज ने लिखा, "पापा स्वराज कौशल, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सादगी, आपकी देशभक्ति और आपका बहुत ज़्यादा धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी है जो कभी कम नहीं होगी। आपका जाना मेरे दिल में सबसे गहरे दर्द के रूप में आया है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब मां के साथ पुनः मिल चुके हैं, भगवान की मौजूदगी में, हमेशा की शांति में फिर से मिल गए हैं। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है, और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद मेरे हर सफर की नींव होंगे।"
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के बाद परिवार को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा सहित विभिन्न दलों के नेता उनके निवास पर पहुंचने लगे। नेताओं ने स्वराज कौशल को एक उत्कृष्ट विधिवेत्ता, सरल स्वभाव के सज्जन व्यक्ति और देश के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में याद किया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक X-पोस्ट में लिखा, "मिजोरम के पूर्व गवर्नर, सीनियर वकील और नई दिल्ली की MP बांसुरी स्वराज के पूज्य पिता स्वराज कौशल का अचानक निधन बहुत दुखद है। आज, मैं बांसुरी के घर गया और उनके पिता को दिल से श्रद्धांजलि दी। स्वराज कौशल ने बहुत लगन से देश की सेवा की। कानूनी क्षेत्र में उनके काम ने न केवल न्याय व्यवस्था को मजबूत किया बल्कि समाज के उत्थान में भी अहम भूमिका निभाई। दुख की इस घड़ी में, मैं बांसुरी स्वराज और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और इस मुश्किल समय में परिवार को हिम्मत दे।"
दिल्ली BJP ने भी एक X-पोस्ट में शोक व्यक्त किया। पार्टी ने लिखा, "MP और राज्य मंत्री बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का आज, 4 दिसंबर, 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज, 4 दिसंबर, 2025 को शाम 4:30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।"
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर
Cyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वाह का कहर ! भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद