IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट

खबर सार :-
IndiGo Flights Cancelled: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन्स में से एक इंडिगो इस समय अपनी सबसे बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों में से एक का सामना कर रही है। इस वजह से कंपनी ने 100 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।

IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
खबर विस्तार : -

IndiGo Flights Cancelled:  देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी में से एक इंडिगो पिछले दो दिनों से गंभीर संकट का सामना कर रही है, जिसके कारण 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ा और क्रू मेंबर्स की कमी इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही यात्रियों की इंडिगो के कर्मचारियों के साथ बहस की खबरें भी सामने आ रही है।

IndiGo Flights Cancelled: दो दिन में 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो दिनों में कई एयरपोर्ट से 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, जिनमें बेंगलुरु में 42, मुंबई में 33, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 शामिल हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा कि खराब मौसम, सिस्टम में गड़बड़ी और नए स्टाफिंग नियमों की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ा। हमें हुई परेशानी के लिए खेद है और अगले 48 घंटों में ऑपरेशन पूरी तरह से बहाल कर दिए जाएंगे।

उधर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के अधिकारियों से मौजूदा स्थिति के कारणों और अगले दिनों में सेवाओं को सामान्य करने की उसकी योजना का विस्तृत ब्योरा भी पेश करने को कहा है। फ्लाइट में रुकावट को कम करने के लिए इंडिगो का क्या प्लान है? DGCA ने इंडिगो अधिकारियों से डिटेल में जानकारी भी मांगी है ताकि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सके।

IndiGo Flights : RGIA ने जारी की एडवाइजरी

RGIA द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई एक एडवाइजरी में कहा गया है, "हमें पता है कि RGIA में कुछ फ्लाइट्स में ऑपरेशनल कारणों से देरी हो रही है और उन्हें रीशेड्यूल किया जा रहा है। हमारी एयरपोर्ट टीमें एयरलाइंस के साथ मिलकर उनके ऑपरेशन में मदद कर रही हैं और यात्रियों को समय पर जानकारी और गाइडेंस दे रही हैं।"  एडवाइजरी में आगे कहा गया है, "RGIA में ऑपरेशन नॉर्मल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी-अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद।"

IndiGo Flights Cancelled:  ये एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हुबली और भोपाल जैसी जगहों के लिए भी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। इससे पहले मंगलवार को रायपुर, कोयंबटूर, उदयपुर, अहमदाबाद और गोवा की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं। इसी तरह अहमदाबाद, कोयंबटूर, रायपुर, उदयपुर, गोवा, कोलकाता और विशाखापत्तनम की फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गईं। इसके अलावा, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, गोवा, मुंबई और अहमदाबाद जैसी जगहों के लिए नौ फ्लाइट्स भी मंगलवार को लेट हो गईं।

अन्य प्रमुख खबरें