Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुआ आतंकवादी हमला एक बार फिर इस इलाके में आतंकवाद को सामने लेकर आ गया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इस भयावह हमले ने पूरे देश को हिला दिया, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। यह हमला तब हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे, और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में चार दिवसीय यात्रा पर हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने हाल ही में 'कश्मीर को पाकिस्तान से अलग न कर सकने' की बात कहकर एक बार फिर पुराने घाव कुरेद दिए थे। मोदी को अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा, जिसने इस हमले की गंभीरता को और बढ़ा दिया।
पाकिस्तान में इस हमले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोशल मीडिया पर लिखा, "पाकिस्तान हर भारतीय दुस्साहस का मुँहतोड़ जवाब देगा।" वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद शेरी रहमान ने हमले की निंदा तो की, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि भारत हमेशा ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराता है। उन्होंने लिखा, "भारत कश्मीर की स्थिति को संभालने में असफल रहा है और अपने कृत्यों का दोष पाकिस्तान पर डालना अब उसकी आदत बन गई है।"
हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल मुनीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'गले की नस' बताया और हिन्दू-मुस्लिम भिन्नता को रेखांकित किया। यह भाषण अब गंभीर विवाद का विषय बन चुका है। पाकिस्तानी विश्लेषक आयशा सिद्दीक़ा और पत्रकार ताहा सिद्दीक़ी सहित कई लोगों ने इस भाषण को घृणा फैलाने वाला और साम्प्रदायिक कहा है। पाकिस्तानी पत्रकार सबाहत ज़कारिया ने सवाल उठाया, “अगर आप 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों को ‘हम’ मानते हैं, तो क्या वे पाकिस्तान का हिस्सा बनना चाहते हैं? और जो अफगान मुसलमान दशकों से पाकिस्तान में हैं, उन्हें क्यों निकाला जा रहा है?”
ब्रिटेन की पत्रिका 'द इकनॉमिस्ट' के रक्षा संपादक शशांक जोशी ने इस हमले को भारत-पाक तनाव की एक नई कड़ी बताया है। उन्होंने यहां तक कहा कि भारत मई के अंत तक सैन्य जवाबी कार्रवाई कर सकता है। पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक़्क़ानी ने इस हमले की तुलना 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हमास के हमले से की, और चेताया कि अगर समय रहते इस प्रकार की हिंसा को नहीं रोका गया, तो कश्मीर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय चिंता का केंद्र बन सकता है।
भारतीय विश्लेषकों और पत्रकारों ने जनरल मुनीर के बयान को इस आतंकी हमले से जोड़ते हुए कहा है कि इस प्रकार की भाषणबाज़ी आतंक को परोक्ष रूप से बढ़ावा देती है। वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने इसे ‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’ बताते हुए लिखा, “यह भाषण न केवल नफ़रत फैलाता है, बल्कि आज के हमले जैसी घटनाओं के लिए वैचारिक ज़मीन तैयार करता है।” इस हमले ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीर आज भी वैश्विक राजनीति का केंद्र बना हुआ है। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और जनरल मुनीर के बयान आने वाले समय में भारत-पाक रिश्तों की दिशा तय करेंगे। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें अब भारत की प्रतिक्रिया और रणनीति पर टिकी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर