Kempty Falls : उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ। देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपा रही है। खासकर पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल (Kempty Waterfall) में प्राकृतिक झरने का रौद्र रुप देखने को मिला। भारी बारिश के चलते झरने में पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटक सहम गए।
इस झरने के रौद्र रूप के चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बारिश के पानी के साथ मलबा और पत्थर भी बहकर झील में जमा हो गए। जिससे आस-पास की दुकानें भी इस बाढ़ जैसी धारा की चपेट में आ गईं। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन ने पर्यटकों को झरने से दूर रहने की सलाह दी है। उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।
दरअसल रविवार दोपहर कैम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिसके कारण कैम्पटी फॉल ओवरफ्लो हो गया। झरने का पानी काफी तेजी से नीचे गिर रहा था, जो बेहद भयवाह लग रहा था। पहाड़ से मलबा और पत्थर भी तेजी से नीचे गिरने लगे। इस खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत पर्यटकों के कैम्पटी फॉल जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कई लोग सड़क किनारे जंगल में मलबा डाल देते हैं, जो भारी बारिश के दौरान बहकर मुख्य सड़क और कैम्पटी फॉल (झरने) में आ जाता है। इसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जाएगी और बिना अनुमति के जंगल में मलबा डालने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने अगले 12 घंटों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, और ऊधमसिंह नगर जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर