Kempty Falls : उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ। देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपा रही है। खासकर पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल (Kempty Waterfall) में प्राकृतिक झरने का रौद्र रुप देखने को मिला। भारी बारिश के चलते झरने में पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटक सहम गए।
इस झरने के रौद्र रूप के चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बारिश के पानी के साथ मलबा और पत्थर भी बहकर झील में जमा हो गए। जिससे आस-पास की दुकानें भी इस बाढ़ जैसी धारा की चपेट में आ गईं। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन ने पर्यटकों को झरने से दूर रहने की सलाह दी है। उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।
दरअसल रविवार दोपहर कैम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिसके कारण कैम्पटी फॉल ओवरफ्लो हो गया। झरने का पानी काफी तेजी से नीचे गिर रहा था, जो बेहद भयवाह लग रहा था। पहाड़ से मलबा और पत्थर भी तेजी से नीचे गिरने लगे। इस खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत पर्यटकों के कैम्पटी फॉल जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कई लोग सड़क किनारे जंगल में मलबा डाल देते हैं, जो भारी बारिश के दौरान बहकर मुख्य सड़क और कैम्पटी फॉल (झरने) में आ जाता है। इसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जाएगी और बिना अनुमति के जंगल में मलबा डालने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने अगले 12 घंटों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, और ऊधमसिंह नगर जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक