Kempty Falls : उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ। देहरादून में बारिश ने जमकर कहर बरपा रही है। खासकर पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल (Kempty Waterfall) में प्राकृतिक झरने का रौद्र रुप देखने को मिला। भारी बारिश के चलते झरने में पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटक सहम गए।
इस झरने के रौद्र रूप के चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बारिश के पानी के साथ मलबा और पत्थर भी बहकर झील में जमा हो गए। जिससे आस-पास की दुकानें भी इस बाढ़ जैसी धारा की चपेट में आ गईं। इस वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। फिलहाल प्रशासन ने पर्यटकों को झरने से दूर रहने की सलाह दी है। उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है।
दरअसल रविवार दोपहर कैम्पटी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जिसके कारण कैम्पटी फॉल ओवरफ्लो हो गया। झरने का पानी काफी तेजी से नीचे गिर रहा था, जो बेहद भयवाह लग रहा था। पहाड़ से मलबा और पत्थर भी तेजी से नीचे गिरने लगे। इस खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत पर्यटकों के कैम्पटी फॉल जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कई लोग सड़क किनारे जंगल में मलबा डाल देते हैं, जो भारी बारिश के दौरान बहकर मुख्य सड़क और कैम्पटी फॉल (झरने) में आ जाता है। इसको लेकर पुलिस की ओर से जांच की जाएगी और बिना अनुमति के जंगल में मलबा डालने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
उधर मौसम विभाग ने 8 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। आईएमडी ने अगले 12 घंटों के लिए देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हरिद्वार, और ऊधमसिंह नगर जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी