नई दिल्ली: केरल में जोरदार बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले 16 सालों में भारत की मुख्य भूमि पर मानसून पहली बार पहुंचा है। इस बार मानसून अपने तय समय से 8 दिन पहले पहुंचा है, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है।
शनिवार को मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है, जो 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर इसका सबसे जल्दी आगमन है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछली बार मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में पहुंचा था।
देश में मानसून का जल्दी आना आमतौर पर सभी क्षेत्रों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, खासकर कृषि क्षेत्र के लिए जो भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है, जबकि 8 जुलाई तक यह पूरे देश को कवर कर लेता है। विभाग के अनुसार, यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून के आगमन की तारीख और पूरे देश में इस सीजन में हुई कुल बारिश के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। केरल में मानसून के जल्दी आने या देरी से आने का मतलब यह नहीं है कि यह देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह पहुंचेगा। एक अधिकारी ने कहा कि यह बड़े पैमाने पर परिवर्तनशीलता और वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय विशेषताओं पर निर्भर करता है।
अप्रैल में आईएमडी ने वर्ष 2025 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था। इसके साथ ही आईएमडी ने अल नीनो की स्थिति की संभावना से भी इनकार किया था, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम बारिश के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सीजन के औसत से 1.7 डिग्री कम है। इसके अलावा आईएमडी ने शनिवार और रविवार को बारिश के साथ आंधी-तूफान की भविष्यवाणी की है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”