नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज देशभर के सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए एक सख्त एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की गतिविधियों से जुड़ी किसी भी प्रकार की लाइव रिपोर्टिंग, स्रोतों के हवाले से सूचनाओं का प्रसारण अथवा संवेदनशील दृश्य साझा करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
एडवाइजरी में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय सभी समाचार एजेंसियों, मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया उपभोक्ताओं को अत्यधिक सतर्कता बरतनी होगी और मौजूदा कानूनों और नियमों का पूर्णत: पालन करना होगा। मंत्रालय ने चेताया कि असावधानीवश की गई किसी भी प्रकार की जानकारी का समय से पहले खुलासा न केवल अभियानों की प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकता है, बल्कि सुरक्षाबलों के जवानों की जान भी खतरे में डाल सकता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए मीडिया को सावधान किया है। कारगिल युद्ध, 26/11 मुंबई आतंकी हमला और कंधार विमान अपहरण जैसे मामलों में मीडिया की बिना रोकटोक की रिपोर्टिंग ने देश के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला था। इन अनुभवों से सीख लेते हुए अब सरकार कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।
एडवाइजरी में विशेष रूप से "केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021" के नियम 6(1)(p) का उल्लेख किया गया है, जिसके अनुसार किसी भी आतंकवाद विरोधी अभियान का लाइव कवरेज करना प्रतिबंधित है। ऐसे मामलों में केवल सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली जानकारी को ही प्रसारित किया जा सकता है, और वह भी तब तक जब तक अभियान पूर्णत: समाप्त न हो जाए। मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि यदि कोई टीवी चैनल या डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उनके विरुद्ध कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी दिखाना न केवल एक कानूनी बाध्यता है, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है, जिसे हर भारतीय को निभाना चाहिए। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक क्षितिज अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित इस एडवाइजरी की प्रतिलिपि देश के सभी टीवी चैनलों के स्व-नियामक निकायों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी संस्थाओं और ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल को भी भेजी गई है। मंत्रालय ने सभी हितधारकों से अपील की है कि वे सतर्कता, संवेदनशीलता और राष्ट्रसेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करें।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर