नई दिल्लीः कथित पैन कार्ड क्लब निवेशकों से धोखधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्शन लेते हुए अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और थाईलैंड में 30 संपत्तियां कुर्क की हैं। जानकारी के मुताबिक ये फ्रॉड 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का था। इस बात की जानकारी वित्तीय जांच एजेंसी ने स्वयं ही दी है। ED ने एक बयान में कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अनंतिम रूप से कुर्क किया गया है। ये सभी संपत्तियां पैनोरमिक यूनिवर्सल लिमिटेड (PUL), मुंबई और (दिवंगत) सुधीर मोरावेकर के नाम पर हैं।
ये सभी प्रॉपर्टीज 2002 से 2015 के बीच लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई थी। जांच एजेंसी के मुताबिक इनमें से 22 संपत्तियां थाईलैंड, 6 यूएई में और 2 अमेरिका में हैं। ये जांच महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एक प्राथमिकी पर आधारित है। FIR के मुताबिक, पैन कार्ड लिमिटेड (PCL) ने 1997 से 2017 के बीच भारत में लगभग 51 लाख निवेशकों से अवैध रूप से धन एकत्र किया और उनमें से कई को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक वापस नहीं किया।
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पैन कार्ड लिमिटेड (PCL), पैनोरमिक यूनिवर्सल लिमिटेड (PUL), उनसे जुड़ी 44 अन्य कंपनियों, PCL के 6 निदेशकों और 5 मार्केटिंग प्रतिनिधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र जमाकर्ता संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया है। ED ने कहा कि जांच से पता चला है कि लगभग 99 करोड़ रुपये की अपराध की आय PCL से निकालकर PUL और मोरवेकर के परिवार के सदस्यों के व्यक्तिगत खातों में स्थानांतरित कर दी गई थी।
जांच से पता चला है कि 2002 में PUL ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (ODI) के जरिए न्यूजीलैंड में एक होटल खरीदा था। बाद में होटल को बेच दिया गया और PUL की न्यूजीलैंड स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को बंद कर दिया गया, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी जानकारी नहीं दी गई। इसी तरह, 2002 से 2014 के बीच PUL ने अमेरिका, यूएई, थाईलैंड और सिंगापुर में भी ओडीआई निवेश किया और करीब 100 करोड़ रुपये विदेश भेजे।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी