Munir Ahmed: पाकिस्तानी लड़की से शादी करना CRPF जवान को पड़ा भारी, नौकरी से किया गया बर्खास्त

खबर सार : -
Munir Ahmed: पाकिस्तान महिला से शादी करने के बाद सुर्खियों में आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मुनीर अहमद पर पाकिस्तानी महिला मीनल खान से बिना अनुमित शादी करने और उसे जानबूझकर भारत में पनाह देने का आरोप है।

खबर विस्तार : -

CRPF Jawan Munir Ahmed Dismissed: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की चर्चाओं के बीच एक नया मामला सुर्खियों में है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर अहमद को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मुनीर अहमद पर पाकिस्तानी महिला (Pakistani woman) मीनल खान (Minal Khan) से बिना अनुमित शादी करने और उसे जानबूझकर भारत में पनाह देने का आरोप है। 

सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में की गई है। CRPF जवान मुनीर अहमद को ऐसे नियमों के तहत बर्खास्त किया गया है, जिनमें जांच की जरूरत नहीं है। उनकी इस कार्रवाई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है। मुनीर अहमद हाल ही में CRPF की 41वीं बटालियन में तैनात हुए थे।

Munir Ahmed: क्या है पूरा मामला

दरअसल, सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात जवान मुनीर अहमद ने पिछले साल मई में वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तानी लड़की मीनल खान से निकाह किया था। सीआरपीएफ की जांच में पता चला है कि उसने अपनी शादी और अपनी पत्नी (Minal Khan) के भारत में रहने की जानकारी संबंधित अधिकारियों से छिपाई थी। इसके साथ ही जवान ने जानबूझकर मिनल खान को भारत में पनाह दी थी। जबकि उसका वीजा खत्म हो चुका था।  मीनल खान इस साल मार्च में शॉर्ट टर्म वीजा के जरिए भारत आई थी। जिसकी अवधि 22 मार्च तक ही थी। फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है और मीनल खान भारत में हैं।

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ खुलासा

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को फैसला भी शामिल था। इसके बाद मुनीर अहमद और उनकी पाकिस्तानी पत्नी मीनल खान के बीच संबंध चर्चा में आ गए। जांच में पाया गया कि मुनीर ने अपने निकाह और मीनल के भारत में रहने की जानकारी अधिकारियों से छिपाई थी।

 जिसके बाद सीआरपीएफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुनीर अहमद को तुरंत बर्खास्त कर दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि सीआरपीएफ में काम करने वाले किसी भी कर्मी से सेवा शर्तों का ईमानदारी से पालन करने की उम्मीद की जाती है, खासकर जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि ऐसे मामलों में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है।

Munir Ahmed का बड़ा दावा

हालांकि, सेवा से बर्खास्त किए गए मुनीर अहमद का दावा है कि, 28 फरवरी 2025 को, वीजा मिलने के बाद Minal Khan भारत पहुंची थी। मैंने अपनी पत्नी के भारत आने के बाद अपनी बटालियन को सूचित किया। मैंने 4 मार्च 2025 को लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया था । मुझे बताया गया कि वे वीजा के लिए सकारात्मक सिफारिश भेज रहे हैं। हालांकि, मीनल टूरिस्ट वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रही थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि मीनल को 29 अप्रैल को वापस पाकिस्तान भेजने की तैयारी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने आखिरी वक्त में मीनल खान के डिपोर्ट किए जाने पर रोक लगा दी।

अन्य प्रमुख खबरें