Ashoka University Professor Arrest NHRC Notice : पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर की गई एक सोशल मीडिया टिप्पणी को लेकर विवादों में छाए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी अब राष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार विमर्श का विषय बन चुकी है। जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए जमानत दी है, वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (छभ्त्ब्) ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दिया है।
आयोग ने हरियाणा डीजीपी से सात दिन के भीतर पूरे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें प्रोफेसर की गिरफ्तारी, हिरासत की परिस्थितियाँ और उनके अधिकारों से जुड़े सभी तथ्यों का ब्यौरा मांगा गया है। आयोग का यह कदम एक समाचार रिपोर्ट को आधार बनाकर उठाया गया है। इस रिपोर्ट में उनकी गिरफ्तारी के तरीके और प्रोफेसर के साथ हुई कथित प्रक्रिया संबंधी अनियमितताओं का विस्तृत जिक्र किया गया था।
मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को भेजे नोटिस में इस बात पर चिंता जताई है कि प्रथम दृष्टया प्रोफेसर महमूदाबाद के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन होना दिखाई देता है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गिरफ्तार व्यक्ति के मानवाधिकारों की रक्षा राज्य की जिम्मेदारी है और इस प्रकरण में यदि किसी भी प्रकार की कोई चूक हुई है, तो उसे स्पष्ट किया जाना आवश्यक है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रोफेसर महमूदाबाद की ओर से तर्क दिया गया कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उनके अभिव्यक्ति के अधिकारों का हनन हुआ है। कोर्ट ने प्रोफेसर महमूदाबाद की इन दलीलों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान की। जमानत की खबर मिलते ही परिवार और सहयोगियों को राहत मिली है।
इस पूरे घटनाक्रम पर अशोका यूनिवर्सिटी की भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। संस्थान ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह फैसला सुकून देने वाला है। संस्थान ने कहा कि प्रोफेसर को जमानत मिलने से न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि विश्वविद्यालय समुदाय को भी नैतिक बल मिला है। बयान में यह भी कहा गया है कि अशोका यूनिवर्सिटी विचारों की स्वतंत्रता में विश्वास रखती है और किसी भी कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करती है।
गौरतलब है कि इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया पर प्रोफेसर महमूदाबाद द्वारा किए गए एक पोस्ट को आधार बनाकर उन पर राष्ट्र विरोधी बयान देने का आरोप लगाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके खिलाफ दर्ज की गई थ्प्त् में राजद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे, हालांकि कोर्ट ने तत्काल इस पर कोई ठोस आधार न पाते हुए गिरफ्तारी को अनुचित करार दिया।
अब जबकि छभ्त्ब् ने इस मामले में कदम उठाया है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हरियाणा पुलिस अपनी कार्रवाई को कैसे सही और कानूनी रूप से जायज स्थापित करती है। यह प्रकरण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, पुलिस की प्रक्रिया और मानवाधिकारों की रक्षा को लेकर राष्ट्रीय बहस को एक नई दिशा देने की ओर संकेत कर रहा है। इसकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों तक में हो रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Operation Kagar : 1 करोड़ का इनामी माओवादी बसवराजू मारा गया, 50 घंटे तक चला ऑपरेशन
Covid JN.1 : एशिया में बढ़ी चिंता, भारत अलर्ट मोड पर, जानिए कितना खतरनाक है Corona का नया रूप
Indigo Emergency Landing: तूफान में फंसा विमान...मची चीख पुकार, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
गणेशगढ़ चौकी प्रभारी को हटाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी, मिल रहा समर्थन
झांसीः भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था ध्वस्त, जनता हुई पस्त
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
Rajiv Gandhi Assassination : आज ही के दिन देश ने खोया था सबसे युवा प्रधानमंत्री
Covid-19 Spread: महाराष्ट्र में तेजी से पांव पसार रहा कोविड, मरीजों की संख्या 10 के पार
Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत
अदालत ने घटिया खाद्य पदार्थ के 13 मामलों में लगाया जुर्माना
कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक को बिजनौर कोऑर्डिनेटर बनने पर दी बधाई
Waqf Case: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर दोनों पक्षों की जोरदार दलीलें, जारी रहेगी बहस