Anti India Terrorists Killed In Pakistan : पाकिस्तान में पिछले दो वर्षों के अंदर एक ऐसा दिलचस्प पैटर्न देखने को मिल रहा है जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों की सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाने का काम किया है। एक ओर जहां भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के होठों पर हल्की मुस्कान है वहीं पाकिस्तान के सुरक्षा हलकों की पेशानी पर बल नजर आ रहे हैं।
जनवरी 2023 से मई 2025 के बीच, पाकिस्तान में कम से कम 16 ऐसे आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आईं हैं जो किसी न किसी तरह भारत में अंजाम दिए गए आतंकी हमलों के साजिशकर्ता थे या प्रमुख सहभागी के तौर पर जाने जाते थे। इन आतंकियों की मौतें भले ही अज्ञात हमलों, रहस्यमय गोलीबारी या बम विस्फोटों में हुई हों लेकिन जिस तरह से ये हत्याएँ सिलसिलेवार तरीके से हुई हैं, उससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तान के लिए यह आतंकी भस्मासुर साबित हो रहे थे इसलिए पाक ही इन आतंकियों का सफाया कर रहा है?
इन 16 नामों में हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, टीआरएफ और अल-बद्र जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े वे चेहरे हैं जिन पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की वर्षों से पैनी नज़र थीं। इनमें से अधिकत्तर की हत्याएं पाकिस्तान के सुरक्षित और प्रमुख शहरों, जैसे रावलपिंडी, कराची, सियालकोट और पेशावर में हुईं।
सबसे हालिया मामला शुजात बुखारी हत्याकांड के मास्टरमाइंड सज्जाद गुल का है, जो मई 2025 में कराची में मारा गया। इससे पहले अप्रैल 2025 में लश्कर का वांछित आतंकी अब्दुल्ला गुलजार मारा गया। मार्च में शहबाज मीर को ठिकाने लगाया गया जिसके जम्मू के नरवाल हमले में शामिल होने की चर्चा थी। इसी साल के शुरूआती महीनों जनवरी में नवेद जट्ट व फरवरी में हबीबुल्ला बट्ट दोनों को गोली मार दी गई।
2024 में भी यही पैटर्न देखने को मिला था। फरवरी, 2024 में लश्कर का मुश्ताक खान, मार्च में जैश का शमीम मोहम्मद, जुलाई में अल-बद्र का जावेद अहमद, और अक्टूबर में टीआरएफ का माजिद नजर की हत्या की गई। इनके पहले 2023 में भी आठ ऐसे आतंकियों का सफाया हुआ था जिनकी भारत को लम्बे समय से तलाश थी। इनमें बशीर अहमद (हिजबुल), अशरफ बाबा (जैश), तारिक अहमद (लश्कर), मुस्तफा डार (हिजबुल) जैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर पूरे घटनाक्रम पर बहुत बारीकी से हैं। केंद्र की ओर से भले ही इस पर बयान न दिया जा रहा हो लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को एक क्लीन-अप ड्राइव के रूप में भी देखा जा रहा, जिसे या तो पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अंजाम दे रहा है या फिर अंतरराष्ट्रीय दबाव में किसी और के ज़रिए हो रहा है।
Anti India Terrorists Killed In Pakistan पर पाकिस्तान का चुप रहना भी संदेह को बढ़ा रहा है। इन घटनाओं पर वहां की मीडिया में भी सीमित खबरें प्रकाशित और प्रसारित हुईं। इनमें से अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली और न ही पाकिस्तान सरकार ने किसी जांच की आधिकारिक घोषणा ही की।
विश्लेषकों की राय में, यह पूरा घटनाक्रम एक नया भू-राजनीतिक संदेश हो सकता है। अमेरिका और एफएटीएफ जैसे संस्थानों के दबाव, भारत की लगातार बढ़ती रणनीतिक सक्रियता, और पाकिस्तान की रसातल में पहुंच चुकी अर्थ व्यवस्था ने उसे अपने ही पाले में मौजूद भस्मासुर आतंकियों से पीछा छुड़ाने को मजबूर कर दिया है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि क्या यह किसी तीसरे पक्ष, जैसे अफगानिस्तान में सक्रिय गुटों या निजी लड़ाकों, का काम हो सकता है, जो पाकिस्तान के भीतर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक