नई दिल्लीः दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की नई रैंकिंग सामने आ गई है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की सूची हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्थानों की छलांग लगाई है। भारत अब इस सूची में 85वें स्थान से ऊपर उठकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा वाले देशों की बढ़ती संख्या के चलते संभव हुई है।
हेनले इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब 62 देशों में बिना वीजा के या ऑन-अराइवल वीजा की सुविधा के साथ यात्रा कर सकता है, जो पिछले वर्षों की तुलना में एक उल्लेखनीय सुधार है। भारत के इस प्रदर्शन को कूटनीतिक संबंधों में सुधार और वैश्विक स्तर पर बढ़ती स्वीकार्यता का परिणाम माना जा रहा है। टॉप रैंकिंग पासपोर्ट्स की सूची में सिंगापुर पहले स्थान पर बना हुआ है, जिसके नागरिक 195 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर सात यूरोपीय देश जैसे जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन हैं, जो अपने नागरिकों को 192 से अधिक देशों में वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करते हैं।
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की सूची में भारत की स्थिति में जहां सुधार हुआ है, वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान का पासपोर्ट 96वें स्थान पर है, जो दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट्स में शुमार है। पाकिस्तानियों को सिर्फ 32 देशों में वीजा-मुक्त या ऑन-अराइवल वीजा की सुविधा मिलती है। पाकिस्तान की रैंकिंग सोमालिया, यमन, इराक और अफगानिस्तान जैसे संघर्षरत देशों के पासपोर्ट से थोड़ी बेहतर है, लेकिन वैश्विक स्तर पर यह प्रदर्शन बेहद कमजोर माना जा रहा है।
हेनले इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई ने रिकॉर्ड 34 स्थान की छलांग लगाकर अब 8वें स्थान पर जगह बना ली है। चीन भी 2015 की तुलना में 34 स्थान ऊपर चढ़कर अब 60वें स्थान पर पहुंच गया है, हालांकि उसे अब भी शेंगेन जोन में वीजा-मुक्त प्रवेश नहीं मिला है। ब्रिटेन और अमेरिका की रैंकिंग में गिरावट आई है। अब वे क्रमशः छठवें और 10वें स्थान पर हैं, जबकि 2014-2015 में ये दोनों शीर्ष स्थानों पर थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Russia Plane Crash: रूस का यात्री विमान चीन सीमा के पास क्रैश, 49 यात्रियों की मौत
Russia Plane Missing: रूस का पैसेंजर प्लेन चीन की सीमा से अचानक हुआ लापता, 50 यात्री सवार थे
Pakistan Flood : पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, चारों तरफ भयंकर तबाही...234 की मौत
Bangladesh प्लेन क्रैश में अब तक 27 की मौत, जानें चीनी F7 विमान का रूसी MiG-21 से क्या है कनेक्शन
Bangladesh Plane crash : ढाका के स्कूल पर गिरा वायुसेना का प्रशिक्षण विमान, 19 लोगों की मौत
Bangladesh Air Force Plane Crashed: ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एफ7 विमान क्रैश, कई घायल
हथियारों से लैस आईएनएस नीलगिरी चेन्नई बंदरगाह पहुंचा
Tomorrowland Festival Fire: टुमॉरोलैंड म्यूजिक फेस्टिवल से पहले भयानक हादसा, मुख्य स्टेज जलकर राख
गोलाबारी के बीच सड़क पर आए शेख हसीना के समर्थक, पुलिस ने एकतरफा की कार्रवाई
अवैध धर्मांतरण मामले में छांगुर पर अब कई मुश्किलें, मिलने वाले भी जांच के दायरे में
Nimisha Priya की टल गई फांसी, जानें क्या है सजा-ए-मौत का कारण
Shubhanshu Shukla Return : अंतरिक्ष से धरती पर शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, PM मोदी ने जताई खुशी