PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। जहां पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू मौजूद रहे। वहीं समारोह के दौरान बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में माले स्थित रक्षा मंत्रालय की इमारत को प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से सजाया गया। इमारत पर उनकी एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। इससे पहले, राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू स्वयं हवाई अड्डे पहुंचे और पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा, "माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज़ू द्वारा हवाई अड्डे पर व्यक्तिगत रूप से मेरा स्वागत करने से मैं अभिभूत हूँ। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव मित्रता प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगी।"
रिपब्लिक स्क्वायर पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 'वंदे मातरम' के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वहाँ मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स पर हस्ताक्षर किए। कुरुनबा विलेज रिज़ॉर्ट पहुँचने पर बच्चों ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। एक बच्चे ने कहा, "मैंने यह पेंटिंग अपनी माँ की मदद से बनाई है। मुझे विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस पर हस्ताक्षर करेंगे। जब उन्होंने हस्ताक्षर किए, तो मैं खुशी से उछल पड़ा!"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X पोस्ट में भारतीय समुदाय के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "भारत और मालदीव के बीच मित्रता को मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।" शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा है, और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के पदभार ग्रहण करने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Russia Plane Crash: रूस का यात्री विमान चीन सीमा के पास क्रैश, 49 यात्रियों की मौत
Russia Plane Missing: रूस का पैसेंजर प्लेन चीन की सीमा से अचानक हुआ लापता, 50 यात्री सवार थे
Pakistan Flood : पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, चारों तरफ भयंकर तबाही...234 की मौत
Bangladesh प्लेन क्रैश में अब तक 27 की मौत, जानें चीनी F7 विमान का रूसी MiG-21 से क्या है कनेक्शन
Bangladesh Plane crash : ढाका के स्कूल पर गिरा वायुसेना का प्रशिक्षण विमान, 19 लोगों की मौत
Bangladesh Air Force Plane Crashed: ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का एफ7 विमान क्रैश, कई घायल
हथियारों से लैस आईएनएस नीलगिरी चेन्नई बंदरगाह पहुंचा
Tomorrowland Festival Fire: टुमॉरोलैंड म्यूजिक फेस्टिवल से पहले भयानक हादसा, मुख्य स्टेज जलकर राख
गोलाबारी के बीच सड़क पर आए शेख हसीना के समर्थक, पुलिस ने एकतरफा की कार्रवाई
अवैध धर्मांतरण मामले में छांगुर पर अब कई मुश्किलें, मिलने वाले भी जांच के दायरे में
Nimisha Priya की टल गई फांसी, जानें क्या है सजा-ए-मौत का कारण
Shubhanshu Shukla Return : अंतरिक्ष से धरती पर शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, PM मोदी ने जताई खुशी