PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। जहां पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू मौजूद रहे। वहीं समारोह के दौरान बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में माले स्थित रक्षा मंत्रालय की इमारत को प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर से सजाया गया। इमारत पर उनकी एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। इससे पहले, राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू स्वयं हवाई अड्डे पहुंचे और पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा, "माले पहुंच गया हूं। राष्ट्रपति मुइज़ू द्वारा हवाई अड्डे पर व्यक्तिगत रूप से मेरा स्वागत करने से मैं अभिभूत हूँ। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-मालदीव मित्रता प्रगति की नई ऊँचाइयों को छुएगी।"
रिपब्लिक स्क्वायर पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 'वंदे मातरम' के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वहाँ मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की और उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स पर हस्ताक्षर किए। कुरुनबा विलेज रिज़ॉर्ट पहुँचने पर बच्चों ने पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। एक बच्चे ने कहा, "मैंने यह पेंटिंग अपनी माँ की मदद से बनाई है। मुझे विश्वास नहीं था कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस पर हस्ताक्षर करेंगे। जब उन्होंने हस्ताक्षर किए, तो मैं खुशी से उछल पड़ा!"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X पोस्ट में भारतीय समुदाय के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "भारत और मालदीव के बीच मित्रता को मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।" शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह उनकी मालदीव की तीसरी यात्रा है, और राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के पदभार ग्रहण करने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Nepal Takhtapalat: नेपाल में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का इस्तीफा, सेना के हाथ में कमान
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा और Gen-Z आंदोलन
Nepal Protest: नेपाल में सोशल मीडिया लगा बैन समाप्त, पुलिस का कड़ा पहरा, सड़कों पर सन्नाटा
Nepal Protest: नेपाल में हिंसक हुआ Gen Z का विरोध प्रदर्शन, अब तक 20 लोगों की मौत, सैंकड़ों लोग घायल
US vs Russia: रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, ट्रंप ने दिए संकेत
India US Relationship: ट्रंप ने बताया 'ग्रेटर प्राइम मिनिस्टर', टिप्पणी पर आया पीएम मोदी का जवाब
Trump Tariff: गूगल पर जुर्माने के बाद ट्रंप ने यूरोपीय संघ को दी टैरिफ की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयां किया भारत-रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना
Duchess of Kent: ब्रिटिश शाही परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य कैथरीन डचेस ऑफ केंट का निधन
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य : पीएम मोदी
जिहादियों के शिकंजे में बांग्लादेशः Taslima Nasreen ने देश के हालातों पर जताया गहरा दुख
Afghanistan earthquake: मरने वालों की संख्या पहुंची 1400, घायलों का रेस्क्यू जारी