Bangladesh Plane crash : एक भयावह विमान दुर्घटना ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार दोपहर को त्रासदी का मंजर पैदा कर दिया। देश की वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनर फाइटर जेट) एक स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग पर गिर गया, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में विमान के पायलट की भी मौत हो गई है।
फायर सर्विस कंट्रोल रूम की अधिकारी लीमा खानम के अनुसार, "दोपहर 1:18 बजे हमें आपात सूचना मिली कि उत्तरा स्थित माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर के निकट एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।" इसके तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में सैन्यकर्मियों को घायल छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाते देखा जा सकता था। राहत एवं बचाव कार्य में उत्तरा, टोंगी, पल्लबी सहित आसपास के क्षेत्रों की फायर सर्विस की आठ इकाइयाँ जुट गईं। अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। मगर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम हादसे से पूर्व विमान से सुरक्षित निकलने में सफल रहे थे।
घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य में कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। उत्तरा, टोंगी, पल्लबी और आसपास के इलाकों से फायर सर्विस की आठ यूनिट्स मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगी हैं। पुलिस और सेना की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। डीएमपी (ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस) के डिप्टी कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने कहा, "हम दुर्घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। अभी बचाव कार्य प्राथमिकता है।"
प्रत्यक्षदर्शियों की आँखों देखी - एक विज्ञान शिक्षक ने भयानक मंजर को याद करते हुए बताया कि वह विमान के टकराने के समय दस मंजिला विद्यालय भवन के समीप ही खड़े थे। उन्होंने बताया, 'अचानक एक भयानक धमाका हुआ और पूरा परिसर धुएँ और धूल से भर गया। हम सभी अध्यापक और कर्मचारी तुरंत छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए दौड़ पड़े।' समय के अभाव में भी शिक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई छात्रों को बचाया। इस शिक्षक ने स्वयं एक घायल छात्र को भवन से बाहर निकाला, जबकि कई अन्य को गंभीर रूप से झुलसे हुए देखा। सैन्य बलों की त्वरित प्रतिक्रिया ने कई जिंदगियाँ बचाईं - सैनिकों ने घायलों को गोद में उठाकर उपलब्ध वाहनों में स्थानांतरित किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में घायलों को रिक्शा और अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाये जाते देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान करके पीड़ितों की मदद की।
यह विमान बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान था, जिसमें केवल पायलट मौजूद थे। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह एक नियमित ट्रेनिंग फ्लाइट थी, लेकिन कारणों की जांच चल रही है। ढाका ट्रिब्यून की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना विमान के उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद घटी। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश वायुसेना के इस फाइटर जेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ संचार करना बंद कर दिया था। विमान ने अचानक हवा में रुकावट पैदा की और पायलट ने स्वीकार किया कि उन्होंने वाहन का नियंत्रण खो दिया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत पायलट को इजेक्ट करने का निर्देश दिया, परंतु विमान की कम उड़ान ऊंचाई के कारण यह संभव नहीं हो पाया। संघर्ष के कुछ ही मिनटों में दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना घटित हो गई। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पायलट ने आपात स्थिति से निपटने के लिए कौन से उपाय किए थे। विशेषज्ञ इस घटना की तकनीकी जांच कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
जूनियर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान... रूस-यूक्रेन सीजफायर के प्लान से पीछे हट सकते हैं ट्रंप!
Putin India Visit Live: पीएम मोदी और पुतिन के गर्मजोशी से भरे स्वागत ने दुनियाभर को चौंका दिया!
पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नजर, अमेरिका-यूरोप की बेचैनी और बदलता वैश्विक संतुलन
संयुक्त राष्ट्र में बड़े प्रशासनिक सुधार की तैयारी, खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने पर जोर
पूर्बांचल प्लॉट स्कैम: हसीना को पांच साल की सजा, रेहाना-ट्यूलिप भी दोषी
अमेरिकाः बर्थडे पार्टी में चली गोलियां, 4 लोगों की मौत 10 घायल
Hong Kong Fire: अब तक 128 की मौत, 280 से ज्यादा लोग लापता, तीन अधिकारी गिरफ्तार
ईरान-सऊदी-अमेरिका पत्र विवाद पर खामेनेई का पलटवार, अमेरिका पर झूठी अफवाहें फैलाने का लगाया आरोप
आतंकी हमले के बाद एक्शन में ट्रंप सरकार, इन 19 देशों के नागरिकों की होगी गहन जांच