ढाकाः बांग्लादेश में सोमवार को एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अनियंत्रित होकर ढाका में एक स्कूल की बिल्डिंग से टका गया और धू-धूकर जलने लगा। सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश वायु सेना का चीन निर्मित एक प्रशिक्षण विमान ढाका में एक स्कूल भवन से टकरा गया। वहीं, इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें पहुंच गई हैं। अब तक चार लोगों को बाहर निकाला गया है, उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।
आईएसपीआर के अनुसार, बांग्लादेश वायु सेना के चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ने सोमवार को दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद लगभग 1.30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया। राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल फायर स्टेशनों की आठ इकाइयां मौके पर काम कर रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई लोगों को घटनास्थल पर देखा जा सकता है, लेकिन आईएसपीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चार घायलों को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के संबंध में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने बताया कि माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बचाव कार्य जारी है और जल्द ही और जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और अचानक से संतुलन खोते हुए नीचे आने लगा। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, विमान नारियल के पेड़ों से टकराया और देखते ही देखते माइल स्टोन स्कूल और कॉलेज की बिल्डिंग में घुस गया। इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और विमान धू-धू कर जलने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक तेज आवाज के साथ स्कूल की इमारत से टकरा गया। हर तरफ आग की लपटें नजर आने लगीं, जिसकी वजह से छात्रों और स्कूल-कॉलेज के कर्मचारियों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि लड़ाकू विमान ने दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी और उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस कारण विमान में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस संबंध में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि विमान स्कूल के गेट के पास गिरा। जिस स्कूल परिसर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां कक्षाएं चल रही थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका ने WHO से तोड़ा नाता, कोविड विफलताओं पर ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला
मैक्रों बनाम ट्रंप प्रशासनः ग्रीनलैंड पर नाटो अभ्यास की मांग से बढ़ा ट्रांसअटलांटिक तनाव
27 साल और तीन सफल मिशन...अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स NASA से हुईं रिटायर
जेडी और ऊषा वेंस के घर फिर बजेगी खुशियों की घंटी, गूंजेगी चौथे बच्चे की किलकारी
ढाका में गहराता ऊर्जा संकटः शासन की विफलता या सुधारों की आड़ में लापरवाही का नतीजा
नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर नॉर्वे के पीएम पर बिफरे ट्रंप, ग्रीनलैंड पर पूर्ण नियंत्रण की कही बात
ग्रीनलैंड पर अमेरिकी टैरिफ धमकियों से यूरोप में हलचल, मैक्रों का सख्त संदेश-“एकजुट होकर देंगे जवाब”
व्हाइट हाउस में इतिहास की गूंज: मचाडो ने ट्रंप को भेंट किया नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल
अफगानिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता
ट्रंप पर हमले की तस्वीर शेयर कर ईरान ने दी धमकी...इस बार निशाना नहीं चूकेगा
Iran Protests: ईरान से तुरंत निकलें बाहर...बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी