लखनऊ, बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़की। यहां शेख मुजीबुर रहमान के गृहनगर में एनसीपी की रैली को लेकर जमकर बवाल हुआ। बवाल को कंट्रोल करने के लिए गोलीबारी की गई। इसमें तीन लोगों की जान गई। स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन तनाव का असर पूरे देश में है। मुहम्मद यूनुस के कार्यालय से मुख्य सलाहकार ने कहा कि गोपालगंज में बुधवार रात 8 बजे से 22 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है। कार्यालय की ओर से कहा गया है कि एनसीपी पर हमले के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जबकि यह एकतरफा कार्रवाई की बात है, दूसरे पक्ष पर नरमी बरती जा रही है।
बांग्लादेश का संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को माना जाता है। इनका गृहनगर गोपालगंज है। यहां बुधवार को नेशनल सिटिजन पार्टी द्वारा एक रैली आयोजित की गई थी। इस दौरान जमकर झड़पें हुईं। कहा जा रहा है कि रैली में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है। यहां के एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बंगबंधु के नाम की पहचान वाले रहमान का गृहनगर एक तरह से युद्धक्षेत्र में बदल गया। छात्र नेतृत्व वाली एनसीपी के मार्च से पहले ही उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के तमाम समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई।
एक अखबार के हवाले से कहा जा रहा है कि मृतकों में से तीन की पहचान हो चुकी है। डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि गोली लगने से घायल लोगों को गोपालगंज के एक अस्पताल लाया गया था। झड़प के दौरान नौ और लोगों को गोली लगी थी, इनका इलाज चल रहा है। गोपालगंज में अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की चार अतिरिक्त टुकड़ियां (करीब 200 सैनिक) भेजी गईं हैं। यहां के अधिकारियों ने एनसीपी पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि गोपालगंज में बुधवार रात 8 बजे से 22 घंटे का कर्फ्यू लगा है। यह भी जानकारी दी गई है कि एनसीपी पर हमले के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। झड़प के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ की। यह भी आरोप है कि एनसीपी के काफिले पर हमला किया गया था। सुरक्षाबलों को इसीलिए गोलियां चलानी पड़ीं।
अन्य प्रमुख खबरें
SCO Summit 2025: हाथी और ड्रैगन एक साथ आए...पीएम मोदी से मिलने के बाद क्या कुछ बोले शी जिनपिंग
PM Modi China Visit: SCO समिट में शामिल होने चीन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Trump Tariff को अमेरिकी कोर्ट ने बताया गैरकानूनी, बौखलाए ट्रंप बोले- ये देश के लिए खतरनाक होगा
SCO Summit 2025: शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात: वैश्विक राजनीति और भारतीय अर्थव्यवस्था
US-Pakistan Relations : पाकिस्तान से दोस्ती करके ट्रंप गलती कर रहे हैं, असली खेल चीन खेलेगा!
Bangladesh Election Crisis: बांग्लादेश में सुधार पूरे होने तक चुनाव नहीं होंगे: एनसीपी प्रमुख
IMF News Update: पाकिस्तान IMF की शर्तें पूरी करने में फेल, सच साबित हुई भारत की चेतावनी
US China Relations : चीन को ट्रंप की बड़ी रियायत, 90 दिन तक टैरिफ सस्पेंड, भारत पर 50% शुल्क जारी
Indo-Pak Dispute : बौखलाया पाक, शहबाज शरीफ की गीदड़-भभकी, 'हम एक बूंद पानी...'
पाकिस्तान: बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद, शिक्षा और आजीविका पर गंभीर असर