झांसीः परिवहन विभाग ने जनपद में निजी जमीन पर डिटेंशन यार्ड खोलने का निर्णय लिया है। विभाग की तरफ से यार्ड खोलने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि डिटेंशन यार्ड खुलेगा, तो निश्चित तौर पर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग रखना आसान होगा और लोगों की बेरोजगारी भी दूर होगी।
प्रदेश सरकार की मंशा थानों में खड़े हुए वाहनों एवं कबाड़ वाहनों का बोझ कम करने की है। इसके लिए प्राइवेट प्रापर्टी में डिटेंशन यार्ड बनाने की तैयारी की है, जिससे थाना परिसर में खड़े वाहनों को हटाने के बाद खाली जगह मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ यार्ड खोलने वाले व्यक्ति को रोजगार मिल जाएगा। इस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि परिवहन आयुक्त ने प्राइवेट जमीन में डिटेंशन यार्ड खोलने के निर्देश दे दिए हैं । डिटेंशन यार्ड खुलने से कुछ हद तक बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और थानों में खड़े वाहनों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि डिटेंशन यार्ड को बनाने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यार्ड खोलने के लिए मिनिमम दो बीघा जमीन होना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति यार्ड खोलने के लिए जमीन खरीदता है, तो सरकार उसमें भी मदद करेगी। यार्ड के लिए जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को सरकार स्टैंप ड्यूटी में छूट दिलवा कर उसकी मदद करेगी। जिस व्यक्ति की जमीन में यार्ड खुलेगा, उस व्यक्ति को बंद वाहनों से किराया मिलेगा। इस परिसर में वह वाहनों का सर्विस सेंटर, जलपान गृह आदि व्यवसाय भी कर सकता है।
सरकार की ओर से थानों में खड़े कबाड़ हो चुके वाहनों के बोझ को हटाने के लिए यह एक नया विकल्प प्रस्तुत किया गया है। अब निजी जमीन पर कोई भी व्यक्ति डिटेंशन यार्ड खोल सकता है। यार्ड खोलने वाले व्यक्ति को अपनी जमीन का किराया मिलेगा। थानों में खड़े सीज वाहन कबाड़ हो चुके वाहन प्राइवेट डिटेंशन यार्ड में खड़े किए जाएंगे जिससे थानों का बोझ भी कम होगा और इन प्राइवेट यार्ड में वाहनों को सुरक्षा भी मिलेगी। थानो में काफी संख्या में अवैध कार्यों में लिप्त वाहन सीज कर खड़े कर दिए जाते हैं, इनमें कुछ एक्सीडेंट वाले वाहन भी होते हैं। आबकारी और खनिज विभाग की ओर से सीज किये गये वाहन भी थानों में खड़े किए जाते हैं। कई बार वाहन स्वामी इन वाहनों को छुड़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं, जिससे थानों में इन वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि जगह की कमी पड़ने लगती है और इनकी प्रॉपर सुरक्षा भी नहीं हो पाती है। यही नहीं, कई बार सीज किए हुए वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि इनको सड़क किनारे खड़ा करना पड़ता है, जिससे ट्रैफिक संचालन में भी काफी असुविधा होती है, इन्हीं सब को देखते हुए परिवहन विभाग ने सरकार से यार्ड खोलने के लिए जमीन मांगी थी, लेकिन यह जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसलिए डिटेंशन यार्ड बनाने में पेश आ रही जमीन की समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति निजी जमीन पर डिटेंशन यार्ड बना सकता है। परिवहन आयुक्त बृजेश कुमार ने जिला और तहसील स्तर पर निजी जमीन पर डंपिंग यार्ड खोलने का निर्णय लिया है, जिनको निकट भविष्य में प्राइवेट जमीनों पर खोला जा सकेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
सुरक्षा, देखरेख और जनसहयोग से बदली जंगली नाथन धाम की तस्वीर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में खुले विचरण करते दिखे बाघ, पर्यटकों और राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित, राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष
चाकसूः दी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, आयोजित हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह
चाकसू: नीलकंठ चौराहे पर लगाया गया अस्थायी लोहे का द्वार बना खतरा
पीलीभीत: ग्राम पंचायत खरौंसा में विकास के नाम पर घोटाले के आरोप, कागजों में काम – ज़मीन पर सन्नाटा
DIG के निर्देशन पर जिले में अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई
अनुप्रिया पटेल ने किया पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, नवनिहालों का कराया अन्न प्राशन
जिलाधिकारी ने व्यापारी संवाद कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
ग्रामीण रोजगार पर संकट: सांसद कुलदीप इंदौरा ने केंद्र सरकार की नीतियों को बताया मजदूर विरोधी
प्लाईवुड शोरूम का पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने फीता काटकर किया शुभारंभ
जिला पंचायत सदस्य ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में बांटे कंबल, जरूरतमंदों के खिले चेहरे