लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर 16 जुलाई से उड़ानों के संचालन समय में बदलाव कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों के चलते 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उड़ानों पर रोक रहेगी। एयरपोर्ट पर एक मार्च से रनवे विस्तार और रीकारपेटिंग समेत कई कार्य चल रहे हैं। इसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। 16 जुलाई से रनवे की सेंटर लाइन से 105 मीटर के दायरे में रीकारपेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) का काम होगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने पहले एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक उड़ान सेवाएं बंद रखीं।
यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद अब उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। संचालन अवधि में बदलाव कर विमानों को दो घंटे अधिक उड़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 16 जुलाई से 15 अगस्त तक सिर्फ चार घंटे ही काम करने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते प्रतिबंध की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी गई थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि समय पर काम पूरा कर लिया जाएगा। कई छोटे-मोटे काम पूरे हो चुके हैं। रनवे रीकारपेटिंग प्रक्रिया की पूरी अवधि के दौरान इंजीनियरिंग और सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।
रनवे का काम महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके पूरा हुए बिना पूरी अवधि के लिए परिचालन बहाल नहीं किया जा सकता। रनवे का काम तेजी से चल रहा है। करीब एक सप्ताह बाद समय अधिक होने से विमानों का परिचालन भी बढ़ जाएगा। इसको लेकर एयरलाइन कंपनियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर पांच मिनट में एक विमान उतर रहा है। 16 जुलाई के बाद कई उड़ानों के समय में बदलाव के साथ ही नए विमानों का परिचालन शुरू किया जा सकता है। अब एयरलाइन कम्पनियां अपनी उड़ानों के समय में बदलाव करने को लेकर मंथन कर रही हैं।
चारबाग में बन रहा एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक शौचालय
चारबाग रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर भव्य और आधुनिक शौचालय बनाया जा रहा है। इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। एक सप्ताह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को असुविधाओं से राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पे एंड यूज शौचालय बनाया गया है। प्लेटफार्म की लंबाई करीब डेढ़ किमी है। पे एंड यूज शौचालय पार्सल घर की तरफ बनाया गया है। ऐसे में दूसरे छोर पर मौजूद यात्रियों को शौचालय तक पहुंचने के लिए काफी पैदल चलना पड़ता था। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसलिए यात्रियों की मांग पर डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने दूसरे छोर पर रेल मेल सेवा (आरएमएस) के पास शौचालय बनवाया। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। यह अगले एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी। स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि शौचालय पे एंड यूज ओनली होगा। लेकिन इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। शुल्क न्यूनतम रखा जाएगा। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाद, अन्य प्लेटफार्मों पर भी ऐसे शौचालय बनाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। अधिकारियों की मानें तो स्टेशन का उन्नयन किया जा रहा है। इसके बाद यात्री सुविधाओं में जबरदस्त इजाफा होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
कुड़वार में पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन, 15 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
Azam Khan को वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, अब गनर के बीच रहेंगे सपा नेता
जिला अध्यक्ष ने सेक्टर संयोजक और बूथ अध्यक्ष के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
Lucknow Gang Rape: राजधानी लखनऊ में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार
Dantewada: छत्तीसगढ़ में बड़ी साजिश नाकाम, दंतेवाड़ा में जिंदा IED के साथ 6 नक्सली गिरफ्तार
बरेली में मंत्री एके शर्मा ने किया 85 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
भाकियू ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में धांधली का लगाया आरोप, आंदोलन का ऐलान
Bareilly Violence: बरेली हिंसा में एक और बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर के करीबी आरिफ की 17 दुकानें सील
मुज़फ्फरनगर: थाना भोपा में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के निर्देश
करवा चौथ पर बाजारों में रही रौनक, उमड़ी भारी भीड़
मिशन शक्ति 5 पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
गांव निर्धना में भव्य स्वागत के साथ किसान यूनियन की बैठक, बड़े आंदोलन की तैयारी का आह्वान
सीडीओ ने सैनपुर गांव की सड़क बनाने के दिए निर्देश, कई दिनों से लोग कर रहे थे मांग
बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह...पत्नी ज्योति से विवादों के बीच किया बड़ा ऐलान