Jaipur Sawai Mansingh Stadium: राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को सात दिनों में चौथी बार से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खास बात ये है कि इस स्टेडियम (SMS Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन मैच अभी और होने हैं, लेकिन इन मैचों से पहले स्टेडियम को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है।
IPL मैच से पहले बुधवार को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर "HMX बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज" नाम से एक मेल आया, जिसमें पाकिस्तान से पंगा न लेने की बात कही गई है और कहा गया है कि पाकिस्तान के भारत में स्लीपर सेल हैं। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के तहत अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है। राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है और साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में 24 घंटे निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।
बता दे कि इससे पहले 8,12 और 13 मई को स्टेडियम (SMS Stadium) को बम की धमकी मिली थी। जबकि 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इसके अलावा 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी तरह 4 अक्टूबर 2023 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत पूरे भारत के 100 से ज़्यादा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिला था।